WWE में दुनियाभर के कई सरे बड़े रेसलर्स काम कर चुके हैं। जो भी सुपरस्टार WWE में आता है और लंबे समय तक कंपनी के साथ जुड़ा रहता है, ये उसका दूसरा घर बन जाता है। कई सारे बड़े सुपरस्टार्स आज भी WWE को अपना घर मानते हैं।हर एक रेसलर के करियर में एक समय आता है, जब उसे रिटायर होना पड़ता है। कई सारे WWE सुपरस्टार्स ने रिंग के अंदर अंतिम बार लड़कर अपने करियर का अंत किया है। कुछ ऐसे मौके आए हैं, जब फैंस समेत WWE रोस्टर ने सुपरस्टार्स को ख़ुशी-ख़ुशी अलविदा कहा।Daniel Bryan's return from retirement promo still hits right in the feels to this very day.You can see from the emotion he displays how much this all means to him. I'm so grateful that he's able to wrestle again and do what he loves.(SmackDown LIVE: March 20, 2018) pic.twitter.com/BMn1fpIRju— P̷u̷n̷k̷.̷™̷ (@TheEnduringIcon) April 23, 2020ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें जॉन सीना ने टॉप पर पहुंचायाइसके बावजूद कुछ सुपरस्टार्स की ऐसी भी रिटायरमेंट रही है, जिसने सबकी आँखे नम कर दी। इसलिए हम बात करने वाले है 3 बड़े सुपरस्टार्स की रिटायरमेंट के बारे में, जिसने सबकी आँखे नम कर दी।3- WWE दिग्गज रिक फ्लेयरRic Flair wishes he never came out of retirement after #WrestleMania 24. Watch his epic retirement match here:https://t.co/Nk6BJ7RE5g pic.twitter.com/PapJx8aWkN— SEScoops (@sescoops) April 4, 2020रिक फ्लेयर को रेसलिंग जगत के सबसे बड़े स्टार्स में से एक कहा जा सकता है। इस दिग्गज ने दशकों तक रेसलिंग की है और वो WWE का भी मुख्य रूप से हिस्सा रहे हैं। रेसलमेनिया 24 में शॉन माइकल्स के खिलाफ उनका रिटायरमेंट मैच हुआ था। इस मुकाबले के अंत ने हर एक फैन की आंखे नम कर दी। शॉन माइकल्स अपने फिनिशिंग मूव को लगाने से पहले काफी भावुक हो गए थे।उन्होंने स्वीट चीन म्यूजिक लगाने के पहले रिक फ्लेयर से काफी मांगी और कहा कि वो हमेशा उन्हें प्यार करते हैं। फिर उन्होंने अपना मूव लगाकर जीत दर्ज की और रिक फ्लेयर के बड़े करियर का अंत किया। मैच के बाद दोनों ही काफी ज्यादा भावुक हो गए और रोने लगे। इसके आलावा रॉ के अगले एपिसोड में हुई सेरेमनी भी काफी ज्यादा भावुक रही थी। रिफ फ्लेयर जैसे दिग्गज का रिटायर होना रह एक फैन के लिए काफी दर्दनाक चीज़ रही। WWE ने सही तरह से फ्लेयर को रिटायर किया और इसी वजह से आज भी उनके उस मैच को याद रखा जाता है।ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अपना पहला मैच हारा लेकिन फिर भी वो वर्ल्ड चैंपियन बने