3 सुपरस्टार्स जो WWE Raw के स्पेशल प्रीमियर एपिसोड में वापसी करते हुए धमाल मचा सकते हैं

WWE Raw में कई रेसलर्स वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं (Photos: WWE.com)
क्या WWE Raw में होगी इन स्टार्स की वापसी? (Photos: WWE.com)

WWE Raw Season Premiere Possible Returns: WWE रॉ (Raw) का अगला एपिसोड उसका सीजन प्रीमियर है। यह कैलगरी, कनाडा के सैडलडोम में होगा। इस इवेंट को लेकर फैंस उत्साहित हैं और यह उम्मीद कर रहे हैं कि कुछ चौंकाने वाले नाम नजर आ सकते हैं। एक सीजन प्रीमियर एपिसोड में अगर कोई ऐसा सुपरस्टार वापस आ जाए जिसकी उम्मीद ना हो तो उससे रोमांच बढ़ जाता है। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे तीन सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जो WWE Raw के सीजन प्रीमियर एपिसोड में वापसी करते हुए धमाल मचा सकते हैं।

#3 ब्रॉन्सन रीड की WWE Raw में होगी वापसी

youtube-cover

ब्रॉन्सन रीड पिछले Raw एपिसोड में नहीं नजर आए थे। इसके पीछे की वजह यह थी कि उन्हें कोविड हो गया था। इसके चलते उन्हें इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर टूर्नामेंट से हटा दिया गया था। उनकी जगह ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ली और उन्होंने शेमस और लुडविग काइजर को हराते हुए अहम जीत भी दर्ज की थी। रीड ने कोविड होने से पहले स्ट्रोमैन के ऊपर अटैक किया था और वापसी करके वो एक बार फिर ब्रॉन पर हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर सकते हैं। इससे कंपनी स्ट्रोमैन और रीड के बीच की दुश्मनी को जबरदस्त तरीके से आगे बढ़ा सकती है।

#2 एलेक्सा ब्लिस को WWE फैंस बड़े लंबे समय से मिस कर रहे हैं

youtube-cover

2023 में हुए Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट के दौरान एलेक्सा ब्लिस आखिरी बार WWE टीवी पर नजर आई थीं। उन्होंने उस इवेंट में बियांका ब्लेयर से WWE Raw विमेंस चैंपियनशिप जीतने का असफल प्रयास किया था। इसके बाद वह मैटरनिटी लीव पर चली गई थीं। उन्होंने पिछले साल ही एक बच्ची को जन्म दिया था।

WWE ने उनकी वापसी को काफी समय से टीज किया है लेकिन उन्हें टीवी पर नहीं देखा गया है। एक समय पर ऐसी उम्मीद थी कि वह Wyatt Sick6 के साथ नजर आएंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसी ग्रुप की निकी क्रॉस अगले Raw एपिसोड में एक मैच का हिस्सा होने वाली हैं। एलेक्सा इस समय नजर आकर अपना प्रभाव छोड़ सकती हैं और धमाकेदार वापसी कर सकती हैं।

#1 सैथ रॉलिंस WWE Raw सीजन प्रीमियर एपिसोड में वापसी कर सकते हैं

youtube-cover

सैथ रॉलिंस पर ब्रॉन्सन रीड ने WWE Raw के 5 अगस्त 2024 वाले एपिसोड के दौरान हमला कर दिया था। उन्होंने द विजनरी पर बार-बार सुनामी मूव हिट किया था। Raw जनरल मैनेजर ने कहा कि उनको इंटरनल ब्लीडिंग हुई है। इसके बाद से ही पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को टीवी पर नहीं देखा गया है।

ब्रॉन्सन पिछले हफ्ते Raw में नहीं थे और ऐसी उम्मीद है कि वह अगले एपिसोड में दिखाई दे सकते हैं। अगर इसी समय द आर्किटेक्ट वापस आकर रीड पर चेयर से हमला करके उन्हें नुकसान पहुंचाए तो फैंस को अच्छा लगेगा। वैसे भी इस तरह का हमला करके रॉलिंस अपने ऊपर हुए अटैक का बदला ले सकते हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now