WWE Raw में 6 फुट 8 इंच के मॉन्स्टर का हाल हुआ बेहाल, कार पर सुनामी से हुए तहस-नहस

Ujjaval
WWE Raw में ब्रॉन स्ट्रोमैन की हालत खराब हुई (Photo: SK Wrestling X Account)
WWE Raw में ब्रॉन स्ट्रोमैन की हालत खराब हुई (Photo: SK Wrestling X Account)

Bronson Reed Hits Brutal Tsunami to Braun Strowman on Car: WWE रॉ (Raw) में दो जायंट स्टार्स के बीच तगड़ा मैच देखने को मिला और उन्होंने जबरदस्त तरीके से धमाल मचा दिया। अंत में किसी एक स्टार की हालत खराब होना तय लग रहा था क्योंकि दोनों हार मानने को तैयार नहीं थे और कुछ ऐसा ही देखने को मिला।

Raw में 6 फुट 8 इंच के ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉन्सन रीड के बीच मैच देखने को मिला। दोनों ने रिंग में काफी बवाल मचाया और फिर ब्रॉन्सन बैकस्टेज जाने लगे। स्ट्रोमैन ने उनपर हमला किया और इसके बाद वो लड़ते हुए बैकस्टेज चले गए। इसी बीच वो पार्किंग एरिया में आ गए, जहां मॉन्स्टर अमंग मैन ने रीड को कार पर चोकस्लैम दिया।

ब्रॉन्सन रीड को कुछ नहीं हुआ और वो खड़े हो गए। हालांकि, स्ट्रोमैन ने उन्हें एक बार फिर शोल्डर टैकल देकर दूसरी कार पर पटक दिया। ब्रॉन्सन और ब्रॉन यहां नहीं रुके और वो लड़ते हुए ऊपर चढ़ गए। इसी बीच पाइप से पूर्व WWE NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन ने स्ट्रोमैन पर वार किया। ब्रॉन कार के टॉप पर जा गिरे। इसके बाद कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर हर कोई सरप्राइज रह गया।

ब्रॉन्सन रीड दीवार के ऊपर चढ़ गए और उन्होंने कार पर घायल स्ट्रोमैन को सुनामी मूव देकर तहस-नहस कर दिया। इससे कार का ऊपर का हिस्सा दब गया और स्ट्रोमैन काफी दर्द में नज़र आए। उनका हाल बेहाल हो गया। ऑफिशियल्स ने आकर दोनों स्टार्स को चेक किया और एडम पीयर्स समेत सभी चिंता में दिख रहे थे। ब्रॉन्सन का ऐसा रूप देखना शॉकिंग रहा।

WWE Raw में अब किसे निशाना बनाएंगे ब्रॉन्सन रीड?

WWE Raw में मैच लड़ने से पहले ब्रॉन्सन रीड की बैकस्टेज द मिज़ से मुलाकात हुई थी। इसी बीच ब्रॉन्सन ने कहा कि मिज़ के कारण ही आर-ट्रुथ की हालत खराब हुई और फिर उनका भी कुछ ऐसा ही हाल हुआ। उन्होंने कहा कि मिज़ ही ब्रॉन स्ट्रोमैन को लेकर आए हैं। ब्रॉन्सन रीड ने बताया था कि वो स्ट्रोमैन की हालत खराब करने के बाद मिज़ को अपना निशाना बनाएंगे। Raw में ब्रॉन्सन ने कुछ वैसा ही किया और मॉन्स्टर पर जानलेवा हमला किया। अब अगले हफ्ते वो मिज़ को निशाना बना सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now