WrestleMania: WWE का रेसलमेनिया (WrestleMania) इवेंट बड़े चौंकाने वाले पलों के लिए जाना जाता है। इस प्रीमियम लाइव इवेंट में काम करने वाले हर रेसलर की कोशिश होती है कि वह जीतकर सभी को खुश कर दे। वैसे काफी रेसलर्स ऐसा करने में सफल रहे हैं, जबकि कई रेसलर्स ने महज वापसी करके ही फैंस को चौंका दिया है।
ऐसे ढेरों रेसलर्स हैं, जिन्होंने WrestleMania में वापसी की है। आपको ट्रिपल एच और स्टिंग वाले WrestleMania 31 मैच में nWo की वापसी तो याद ही होगी। वह इकलौती ऐसी वापसी नहीं है जिसने फैंस को हैरान कर दिया था। इस आर्टिकल में हम आपको 3 सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे, जिनकी WrestleMania में वापसी ने फैंस को झूमन पर मजबूर कर दिया।
3- WWE दिग्गज द अंडरटेकर ने WrestleMania 34 में वापसी सबको चौंका दिया था
द अंडरटेकर ने जब WrestleMania में अपनी दूसरी हार प्राप्त की, तो उन्होंने अपने कोट को रिंग में ही छोड़ दिया था। यह पल WrestleMania 33 में हुआ था और फैंस को यह लगने लगा था कि अब टेकर दोबारा वापसी नहीं करेंगे। WrestleMania 34 आते-आते जॉन सीना ने फिनॉम को मैच के लिए उकसाना शुरू कर दिया था। टेकर ने इसके बावजूद कोई रिएक्शन नहीं दिया था। जॉन ने फिर यह शर्त रखी कि अगर टेकर वापसी नहीं करते हैं, तो वह फैंस के बीच रहकर ऑडियंस की तरह इवेंट का आनंद लेंगे।
इस प्रीमियम लाइव इवेंट के दौरान ऐसा पल आया, जब उन्होंने बैकस्टेज जाकर अपने थीम सॉन्ग के साथ रिंग में एंट्री की। उन्हें लगा कि अब टेकर आ जाएंगे, लेकिन उनकी जगह इलायस ने रिंग में एंट्री की थी। जॉन उनके गाने से इतना नाराज हुए कि वह वापस से फैंस के बीच चले गए थे। जॉन बैकस्टेज जाने लगे। वह अभी रैंप पर पहुंचे ही थे, कि तभी अंडरटेकर का थीम सॉन्ग बज उठा। जॉन ने हैरानी के साथ उस पल को देखा और वापस रिंग में आकर टेकर के साथ मैच लड़ा था। इसमें टेकर को जीत मिली थी लेकिन अगर बात करें फैंस की, तो उन्हें बेहद यादगार पल देखने को मिला था।
2- WWE दिग्गज स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने WrestleMania 38 के दौरान वापसी की थी
WWE दिग्गज स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने WrestleMania 19 में अपना आखिरी मैच लड़ा था। वह इसके बाद रिंग से दूर हो गए थे। WrestleMania 38 आते-आते केविन ओवेंस ने ऑस्टिन का मजाक बनाना शुरू किया और वह किसी भी हद तक जाने को तैयार थे। उन्होंने ऑस्टिन को कई भद्दे नामों से पुकारा और आखिरकार 2022 के मार्च महीने के पहले Raw के एपिसोड में उन्होंने ऑस्टिन को WrestleMania 38 में उनके शो में आने का निमंत्रण दिया।
ऑस्टिन ने उनका न्योता स्वीकार कर लिया। वह WrestleMania में वापस आए, तो फैंस हैरान रह गए थे। उन्होंने आते ही केविन ओवेंस के साथ बातचीत की लेकिन थोड़ी ही देर में स्थिति बातचीत से हाथापाई पर पहुंच गई थी। ऑस्टिन और ओवेंस के बीच में जो मैच हुआ, वो नाईट 1 का मेन इवेंट था। इसमें ऑस्टिन को जीत मिली थी।
1- पूर्व AEW सुपरस्टार कोडी रोड्स ने WWE WrestleMania 38 में धमाकेदार वापसी करके चौंका दिया था
कोडी रोड्स AEW से दूर हो गए थे। सैथ रॉलिंस के पास WrestleMania 38 में कोई विरोधी नहीं था। विंस मैकमैहन ने इस सस्पेंस को और बड़ा बना दिया था, जब उन्होंने रॉलिंस को अपने ऑफिस में बुलाकर यह बताया था कि उनका अगला चैलेंजर WrestleMania 38 में ही नजर आएगा। सैथ रॉलिंस इस इवेंट के दौरान रिंग में पहुंचकर अपने चैलेंजर का इंतजार करने लगे थे।
फैंस ने अंदाजा लगा लिया था कि कोडी ही उनके विरोधी होंगे। इसके बावजूद फैंस उनका थीम सॉन्ग सुनकर बेहद चौंक गए थे। रॉलिंस और रोड्स ने फैंस के लिए बेहद अच्छा मैच लड़ा और एरीना में मौजूद लोगों के साथ ही घर पर देख रहे फैंस को यह बेहद पसंद आया था। इस मैच में कोई चैंपियनशिप डिफेंड नहीं की जा रही थी। कोडी रोड्स इस मैच को जीतने में कामयाब रहे थे।