WWE Crown Jewel: WWE Crown Jewel 2023 अब कुछ ही दिन दूर रह गया है, जिसके लिए कई धमाकेदार मुकाबलों का ऐलान किया जा चुका है। रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) समेत 5 चैंपियंस अपने-अपने टाइटल को डिफेंड करने की कोशिश करेंगे, वहीं नॉन-टाइटल मैचों में भी जबरदस्त एक्शन देखे जाने की उम्मीद की जा रही है।शो में ऐसे कई सुपरस्टार्स परफॉर्म कर रहे होंगे जिन्हें इस समय बहुत अच्छी लय हासिल है, वहीं कुछ ऐसे नाम भी हैं जिन्हें एक हार से बहुत नुकसान झेलना पड़ सकता है। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 3 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें WWE Crown Jewel में बिल्कुल हारना नहीं चाहिए।#)WWE Crown Jewel में नहीं होनी चाहिए Roman Reigns की हार View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस ने कुछ ही दिनों पहले WWE में वापसी की थी और रिटर्निंग सैगमेंट में उनका कन्फ्रंटेशन एलए नाइट से हुआ, जो मौजूदा समय में कंपनी के सबसे उभरते हुए बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक हैं। नाइट को पिछले कुछ महीनों में बहुत मजबूत दिखाया गया है और रोमन के साथ कन्फ्रंटेशन के बाद उनका WWE Crown Jewel में मैच बुक किया गया था।नाइट को भी इस समय काफी अच्छी लय प्राप्त है, दूसरी ओर रोमन रेंस पिछले 3 सालों से भी ज्यादा समय से रोस्टर को डॉमिनेट करते आए हैं। ये भी गौर करने वाली बात है कि नाइट vs रोमन स्टोरीलाइन का बिल्ड-अप अभी तक केवल 2 हफ्तों का रहा है।अगर मेगास्टार को काफी समय से ट्राइबल चीफ के चैलेंजर के रूप में दिखाया जा रहा होता तो उम्मीद की जा सकती थी कि वो Crown Jewel में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर सकते हैं। ऐसा नहीं है कि नाइट चैंपियन बनने के हकदार नहीं हैं, लेकिन रोमन को हराने के लिए उन्हें खुद को कंपनी के उभरते हुए स्टार्स में से एक नहीं बल्कि टॉप सुपरस्टार्स में से एक बनाना होगा।#)विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली View this post on Instagram Instagram Postरिया रिप्ली WrestleMania 39 में शार्लेट फ्लेयर को हराकर SmackDown विमेंस चैंपियन बनी थीं, लेकिन अब इस टाइटल को विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप का नाम दे दिया गया है। वो कई टॉप कंटेंडर्स के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड कर चुकी हैं और अब WWE Crown Jewel में उनका टाइटल फैटल-5 वे मैच में नाया जैक्स, राकेल रॉड्रिगेज़, शेना बैज़लर और ज़ोई स्टार्क के खिलाफ दांव पर लगा होगा।रिप्ली को इस समय द जजमेंट डे के लीडर के रूप में पेश किया जा रहा है। चूंकि टीम के सभी मेंबर्स इस समय चैंपियन हैं, इसलिए उनसे पहले रिप्ली का चैंपियनशिप हारना कहीं ना कहीं द जजमेंट डे के पतन के संकेत दे रहा होगा। वो एक चैंपियन के रूप में शानदार प्रदर्शन करती आई हैं, इसलिए फिलहाल उनका चैंपियनशिप हार जाना सबको निराश कर सकता है।#)जॉन सीना View this post on Instagram Instagram Postजॉन सीना ने सितंबर महीने की शुरुआत में WWE में वापसी की थी और वो तभी से द ब्लडलाइन के बड़े दुश्मनों में से एक बने रहे हैं। जब कुछ हफ्तों पहले SmackDown में उनका सामना रोमन रेंस से हुआ तब उन्होंने खुलासा किया था कि वो यहां ट्राइबल चीफ को चैलेंज करने नहीं आए हैं।इस बीच उनकी सोलो सिकोआ के साथ सिंगल्स स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया गया, इसलिए WWE Crown Jewel में दोनों का वन-ऑन-वन मैच बुक किया गया है। हाल ही में जॉन ने बताया था कि उन्होंने 2000 से भी ज्यादा दिनों से कोई सिंगल्स मैच नहीं जीता है और उनके जैसे दिग्गज के नाम ऐसा खराब रिकॉर्ड जुड़ना दुर्भाग्यपूर्ण है। द चैम्प की इस दुर्भाग्यपूर्ण स्ट्रीक का अंत करने के लिए उन्हें जीत के लिए जरूर बुक करना चाहिए जिससे उनकी लिगेसी पर कोई बुरा असर ना पड़े।