3 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE में अलग हो जाना चाहिए

WWE में कुछ रेसलर्स सिंगल्स रेसलर के तौर पर ही सही हैं (Photos: WWE.com)
WWE में कुछ रेसलर्स सिंगल्स रेसलर के तौर पर ही सही हैं (Photos: WWE.com)

Superstars who should split: WWE में हर रेसलर चाहता है कि वह अकेले ही अपना नाम बनाए। इसके बावजूद कई बार उन्हें अन्य रेसलर्स के साथ मिलकर काम करना पड़ता है। इसकी वजह से उनके करियर पर कई बार प्रभाव पड़ता है। यह अच्छा और बुरा दोनों ही रूप में हो सकता है। इस समय ऐसे कई रेसलर्स हैं जो अन्य लोगों के साथ काम कर रहे हैं लेकिन उन्हें अलग होकर काम करने की ज्यादा जरूरत है। इससे उनका करियर और बेहतर हो सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें WWE में अलग हो जाना चाहिए।

Ad

#3 ज़ेवियर वुड्स को WWE में सिंगल्स रेसलर की तरह काम करना चाहिए

Ad

ज़ेवियर वुड्स ऐसे रेसलर हैं जिन्होंने सिंगल्स रेसलर के तौर पर कभी भी कामयाबी नहीं पाई है। यह बात और है कि उन्होंने TNA Impact के अपने समय के दौरान भी नाम हासिल किया है। WWE में तो फैंस ने उन्हें तब ही पहचाना जब वह द न्यू डे ग्रुप का हिस्सा बने थे।

इस समय कंपनी ऐसे संकेत दे रही है कि वह और कोफी किंग्सटन एक ही सोच के दायरे में नहीं हैं। इसके वजह से दोनों के बीच में मनमुटाव देखने को मिल रहा है। अब कंपनी चाहे तो उन्हें एक सिंगल्स रेसलर वाली पुश दे सकती है। यह उनके लिए सही रहेगा क्योंकि वह अकेले भी धमाल कर सकते हैं।

#2 कैरियन क्रॉस के पास WWE में अकेले काम करने का माद्दा है

Ad

कैरियन क्रॉस एक WWE रेसलर हैं जिन्होंने कंपनी के सभी ब्रांड में धमाल किया है। NXT हो या फिर SmackDown, या फिर Raw वो अच्छा ही काम करते हैं। WrestleMania XL में अपने मैच को वह भले ही हार गए हों लेकिन वह अकेले ही अच्छा काम कर सकते हैं।

इसी वजह से अब कंपनी को उनके और ऑथर्स ऑफ पेन के साथ को खत्म करना चाहिए ताकि वह अकेले ही काम कर सकें। उनके गिमिक में वह ताकत है कि उससे लोग डरने लग सकते हैं। ऐसे में जब वह इस तरह से ही काम कर सकते हैं तो उनके हुनर को ग्रुप में खराब क्यों करना।

#1 WWE को क्या जेकब फाटू को सिंगल्स पुश देना चाहिए

Ad

जेकब फाटू ने जब 21 जून 2024 को हुए SmackDown में WWE डेब्यू किया था तो उस समय उन्हें खुद को एस्टेबलिश करने की जरूरत थी। उनके काम ने यह साबित कर दिया कि वह धमाल कर सकते हैं और कई लोगों के ग्रुप पर अकेले ही काफी हैं।

अब ऐसे में उन्हें किसी के साथ की जरूरत नहीं है। वह चाहें तो अकेले ही काम कर सकते हैं। WWE को जेकब फाटू के हुनर को समझते हुए अब उन्हें अलग कर देना चाहिए। यह उनके लिए अच्छा रहेगा क्योंकि द ब्लडलाइन को उनकी जरूरत है लेकिन उन्हें इसकी जरूरत नहीं है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications