Stars Hinted Men's Royal Rumble Win: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) प्रीमियम लाइव इवेंट अब सिर्फ कुछ दिनों दूर है। मेंस Royal Rumble मैच पर फैंस की मुख्य रूप से नज़र है और अलग-अलग स्टार्स ने अपनी एंट्री का ऐलान किया है। इसी बीच कुछ अपनी जीत का दावा भी ठोक चुके हैं। कुछ की जीत के संकेत भी मिले हैं। इस आर्टिकल में हम 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिनके इशारों-इशारों में 2025 का मेंस Royal Rumble मैच जीतने के संकेत मिले हैं।
3- WWE स्टार सैथ रॉलिंस के 2025 का Royal Rumble मैच जीतने के संकेत मिले हैं
सैथ रॉलिंस ने Royal Rumble मैच में अपनी एंट्री का ऐलान किया है। कुछ समय पहले खबर सामने आई थी कि WWE असल में WrestleMania XL के लिए गुंथर और सैथ रॉलिंस का वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच प्लान कर रहा है। इसके साथ ही Raw के आखिरी एपिसोड में सैथ रॉलिंस के सैगमेंट में खुद वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर ने दखल दिया था। इसी बीच गुंथर ने बताया था कि सैथ ने अब तक उन्हें चैलेंज क्यों नहीं किया।
गुंथर ने इसी के साथ संकेत दिए थे कि वो सैथ रॉलिंस से लड़ना चाहते हैं। इसी बीच गुंथर ने सैथ को Royal Rumble जीतने और उनसे लड़ने के लिए भी कहा। उनका प्रोमो सैगमेंट बेहतरीन था। इसके द्वारा WWE ने इशारों-इशारों में संकेत दिए कि सैथ Royal Rumble मैच जीत सकते हैं और फिर गुंथर के साथ उनका मैच हो सकता है। हालिया रिपोर्ट और Raw में सैगमेंट से इसी बात के हिंट WWE ने देने का प्रयास किया है।
2- रोमन रेंस ने दिए हैं अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के पीछे जाने के संकेत
रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच बड़ी दुश्मनी रही है। पिछले दो WrestleMania में उनके बीच मैच हुआ है। रोड्स ने ही रोमन की ऐतिहासिक बादशाहत का अंत किया था। रोमन ने कोडी के साथ Bad Blood में टैग टीम जरूर बनाई थी लेकिन कोडी रोड्स के साथ भविष्य में मैच की नींव रख दी थी। इसके बाद ही रोमन के Royal Rumble मैच का ऐलान पॉल हेमन ने जब किया, तो उन्होंने कोडी रोड्स को पहले बुलाया।
पॉल हेमन ने बताया कि रोमन रेंस ने उन्हें कोडी रोड्स के सामने यह ऐलान करने के लिए कहा, क्योंकि वो अपना टाइटल वापस चाहते हैं। इन सभी चीजों ने रोमन और कोडी के बीच एक और चैंपियनशिप मुकाबले की नींव रख दी है। द रॉक के इस साल WrestleMania में नज़र आने के चांस बेहद कम हैं। यह सभी चीजों ने इशारों-इशारों में संकेत दिए हैं कि रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच WrestleMania 41 में मैच हो सकता है। इसके लिए रोमन Royal Rumble मैच जीतने की राह अपना सकते हैं।
1- WWE दिग्गज सीएम पंक के Royal Rumble मैच जीतने के संकेत मिले हैं
सीएम पंक ने जब से 2025 के Royal Rumble मैच में अपनी एंट्री का ऐलान किया था, तब से ही वो जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। हालांकि, एक सैगमेंट द्वारा अब उनके इस मैच को जीतने के चांस बढ़ गए हैं, क्योंकि WWE ने खुद इशारे कर दिए हैं। Raw के हालिया एपिसोड में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स और सीएम पंक का सैगमेंट देखने को मिला।
सीएम पंक ने दोस्त होने के नाते कोडी को काफी सलाह दी। इसी बीच उन्होंने Royal Rumble में अपनी जीत और कोडी के खिलाफ लड़ने की बात कही। दोनों ने एक-दूसरे पर तीखे वार भी किए। इसी बीच कोडी ने यह भी कहा कि वो पंक को मैच में हराकर साबित कर देंगे कि अब वो बेस्ट इन द वर्ल्ड नहीं हैं। दोनों के प्रोमो की खूब तारीफ की। इसके द्वारा WWE ने दोनों के बीच इशारों-इशारों में मैच के संकेत दे दिए हैं। यह चीज तभी संभव हो पाएगी, जब पंक Royal Rumble जीतेंगे।