3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Triple H काफी ज्यादा पसंद करते हैं और 2 जिनसे उन्हें कुछ खास लगाव नहीं है

ट्रिपल एच को सभी पसंद हो यह जरूरी नहीं है (Photos: WWE.com)
ट्रिपल एच को सभी पसंद हो यह जरूरी नहीं है (Photos: WWE.com)

Superstars Triple H Likes or Dislikes: WWE दिग्गज ट्रिपल एच (Triple H) कंपनी में क्रिएटिव हेड हैं। वह ही रेसलमेनिया (WrestleMania 41) में होने वाले सभी मुकाबलों की बुकिंग कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कई रेसलर्स को बढ़िया मौके दिए हैं, जबकि कुछ ने ऑफिशियल मैच कार्ड में जगह नहीं बनाई है। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें WWE दिग्गज ट्रिपल एच काफी ज्यादा पसंद करते हैं और दो जिनसे उन्हें कुछ खास लगाव नहीं है।

Ad

#3 पसंद करते हैं: ट्रिपल एच को WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस पसंद हैं

youtube-cover
Ad

केविन ओवेंस WrestleMania 41 में रैंडी ऑर्टन के साथ एक सिंगल्स मैच का हिस्सा हैं। यह स्टोरी काफी समय से चल रही है। ट्रिपल एच ने हमेशा ही दिखाया है कि उन्हें केविन बेहद पसंद हैं। यही वजह है कि 9 साल पहले 29 अगस्त 2016 को हुए Raw एपिसोड में जब यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए फैटल फोर वे एलिमिनेशन मैच हो रहा था, तो उन्होंने केविन को फायदा पहुंचाने के लिए अपने करीबी सैथ रॉलिंस तक को धोखा दिया था।

#2 कुछ खास लगाव नहीं है: ट्रिपल एच को WWE स्टार टोंगा लोआ उतने अच्छे नहीं लगते हैं

Ad

Survivor Series WarGames 2024 में टॉर्न बाइसेप के कारण रिंग से दूर चल रहे टोंगा लोआ को ट्रिपल एच कुछ खास पसंद नहीं करते हैं। उन्होंने अक्सर अपने बड़े पलों में बोच किया है, और यह सभी पल टीवी पर नजर आए हैं। इसके बावजूद कंपनी ने उन्हें टीवी से दूर नहीं किया, क्योंकि वह द ब्लडलाइन का हिस्सा हैं। अब भले ही ट्रिपल एच ने किसी खास तरीके से यह ना दर्शाया हो, लेकिन उन्हें टोंगा कुछ खास अच्छे नहीं लगते हैं। यही कारण है कि बड़े मौकों पर टांगा को हमेशा पीछे रखा जाता है।

#2 पसंद करते हैं: WWE स्टार सैथ रॉलिंस को ट्रिपल एच की तरफ से हमेशा ही प्यार मिला है

youtube-cover
Ad

ट्रिपल एच ने जब भी सैथ रॉलिंस को मौका दिया है, तो वह उसपर खरे उतरे हैं। यही वजह है कि दोनों के बीच एक-दूसरे के लिए सम्मान है। यह हर गुजरते साल के साथ बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए कि यह दोनों एक-दूसरे को हमेशा ही आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। अब चूंकि रॉलिंस इस साल WrestleMania 41 में रोमन रेंस और सीएम पंक के साथ ट्रिपल थ्रेट मैच का हिस्सा हैं तो इस दौरान भी वह कुछ धमाल कर सकते हैं।

#1 कुछ खास लगाव नहीं है: ऑस्टिन थ्योरी को WWE दिग्गज ट्रिपल एच शायद उतना पसंद नहीं करते हैं

Ad

ऑस्टिन थ्योरी ने WrestleMania 39 में जॉन सीना को हराया था। उस समय उन्होंने अपनी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को दिग्गज के खिलाफ रिटेन किया था। अब महज दो साल बाद वह ना तो साल के सबसे बड़े शो का हिस्सा हैं, और ना ही उन्हें किसी बड़ी स्टोरी में शामिल किया गया है। यह थोड़ा हैरान कर सकता है क्योंकि उनमें हुनर की कोई कमी नहीं है। इसके बावजूद ट्रिपल एच की उनके प्रति नाराजगी समझ से परे है।

#1 पसंद करते हैं: WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर को ट्रिपल एच बहुत सपोर्ट करते हैं

ब्रॉन ब्रेकर के पास बेहद खास टैलेंट है क्योंकि वह किसी भी चुनौती, या कई चुनौतियों के सामने निडर बनकर खड़े रहते हैं। यही वजह है कि ट्रिपल एच हमेशा ही उनका समर्थन करते हैं। द गेम ने पहले भी बताया है कि उन्हें ब्रॉन के बारे में क्या बेहद पसंद है। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ने हमेशा ही अपने प्रदर्शन से यह दिखाया है कि वह ना सिर्फ मौके के लिए तैयार हैं, बल्कि खुद में सुधार के लिए भी मौजूद हैं। यही वजह है कि ट्रिपल एच उन्हें पसंद करते हैं और बड़े-बड़े मौके देते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications