कथित तौर पर WWE चैंपियनशिप इंडस्ट्री की टॉप रेसलिंग टाइटल मानी जाती है। रेसलर्स लगातार कड़ी मेहनत करके WWE क्रिएटिव्स को इंप्रेस करने की कोशिश करते हैं ताकि अपने करियर में वे कम से कम एक बार वर्ल्ड टाइटल जीत सकें। हालांकि, बेहद कम ही सुपरस्टार्स इतने लकी रहे हैं कि उन्हें WWE टाइटल जीतने का मौका मिले।कंपनी ने थोड़ा बदलाव करते हुए ऐसे सुपरस्टार्स को भी टाइटल देने का निर्णय लिया जिन्हें अधिक लोग चैंपियनशिप मैटेरियल नहीं मानते थे। कुछ सुपरस्टार्स को उनके करियर में काफी जल्दी टाइटल मिल गया था जिससे कि आगे जाकर चीजें उनके लिए काफी कठिन हो गई थीं।ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें जे उसो की जगह रोमन रेंस की टीम को जॉइन करना चाहिएदूसरी ओर कुछ बड़े नाम ऐसे भी रहे हैं जिन्हें टाइटल जीतने के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ा था। कुछ सुपरस्टार्स को अपने प्राइम टाइम में ऐसा करने का मौका नहीं मिला था और इसी कारण वे ज्यादा प्रभावित भी नहीं कर सके। एक नजर उन 3 सुपरस्टार्स पर डालने वाले हैं जिन्होंने अपने करियर में WWE चैंपियनशिप को काफी जल्दी जीता था और 2 जिन्हें ऐसा करने में काफी समय लगा।#5 जल्दी- डेब्यू के 166 दिन बाद ही शेमस ने जीता था WWE चैंपियनशिपI’m thinking of putting together an alternate history of the #WWE Championship with a caveat. Which option should I take?1. Title changes hands by DQ/CO2. Only one-on-one matches count3. Each wrestler may only hold the title once.— Bad WWE Stats (@BadWWEStats) May 16, 2020शेमस (Sheamus) 2006 में WWE में आए थे, लेकिन ऑन-स्क्रीन डेब्यू करने में उन्हें तीन साल का समय लग गया था। 2009 में ECW के एक एपिसोड में उन्होंने हील के रूप में अपना डेब्यू किया था। फिजिक और रिंग में अच्छी स्किल के कारण जल्द ही वह एक अच्छे हील बन गए थे। छह महीने में ही उन्होंने जॉन सीना को हराते हुए WWE चैंपियनशिप हासिल कर लिया था। ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania में रोमन रेंस और ऐज के बीच मैच को लेकर दिग्गज की पत्नी ने दिया चौंकाने वाला बयानWWE चैंपियन के रूप में शेमस ने 70 दिनों का समय बिताया था और इसमें अधिकतर डिस्क्वालिफिकेशन से हासिल की गई जीत आई थी। आयरिश सुपरस्टार ने खुद खुलासा किया था कि उन्हें खुद भरोसा नहीं था कि वह अपने करियर में इतनी जल्दी टाइटल जीत लेंगे।"मुझे फील हो रहा था कि यह पागलपन है। होटल के कमरे में टाइटल मेरे हाथ में था और पूरी चीजें मुझे शानदार लग रही थीं। सब लोग बोल रहे थे कि आखिर चल क्या रहा है।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।