CM Punk: WWE में पिछले कई महीनों से सीएम पंक (CM Punk) अपनी वापसी की खबरों के कारण आकर्षण का केंद्र बने रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि वो जल्द होने वाले सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series 2023) प्रीमियम लाइव इवेंट में वापसी कर सकते हैं, जो उनके होमटाउन, शिकागो में होने वाला है।ऐसे में सवाल उठता है कि अगर सीएम पंक की वापसी हुई तो उनकी पहली स्टोरीलाइन किस सुपरस्टार के साथ शुरू हो सकती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नज़र उन 3 सुपरस्टार्स पर जो CM Punk की वापसी के बाद उनके दुश्मन बन सकते हैं।#)WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन Seth Rollins से शुरू हो सकती है CM Punk की स्टोरीलाइन View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस पिछले कई महीनो से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने हुए हैं और इस दौरान कई टॉप कंटेंडर्स के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड कर चुके हैं। आपको याद दिला दें कि कुछ समय पहले उनकी स्टोरीलाइन शिंस्के नाकामुरा के साथ चल रही थी, जिसके दौरान एक प्रोमो कट करते हुए उन्होंने खुद को 'बेस्ट इन द वर्ल्ड' की संज्ञा दी थी।रॉलिंस की बातों का कोई और मतलब भी हो सकता है, लेकिन WWE में काम करते समय ये CM Punk की टैग लाइन हुआ करती थी क्योंकि वो खुद को टीवी पर 'बेस्ट इन द वर्ल्ड' कहते हुए दिखाई देते हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि रॉलिंस ने पंक पर तंज कसा है और उसी प्रोमो के आधार पर दिग्गज रेसलर को आते ही रॉलिंस के रूप में एक चैंपियन को चैलेंज करने का मौका मिल सकता है।#)केविन ओवेंस को WWE SmackDown में CM Punk जैसी टी-शर्ट में देखा गया थायूट्यूब स्टार लोगन पॉल ने हाल ही में WWE में वापसी की थी और Crown Jewel 2023 में रे मिस्टीरियो को हराकर नए WWE यूएस चैंपियन बने हैं, लेकिन उस स्टोरीलाइन के दौरान केविन ओवेंस ने CM Punk की वापसी को टीज़ किया था। पॉल vs मिस्टीरियो स्टोरीलाइन बिल्ड-अप के दौरान यूट्यूब स्टार बैकस्टेज से गुजर रहे थे, तभी उन्हें केविन ओवेंस दिखाई दिए।आपको याद दिला दें कि सीएम पंक WWE में सफेद टी-शर्ट पहन कर आते थे, जिसकी बाजुओं पर काली पट्टी छपी होती थीं। ओवेंस भी SmackDown के एपिसोड में उसी तरह की टी-शर्ट पहन कर आए। उस टी-शर्ट पर हालांकि रे मिस्टीरियो छपे थे, लेकिन ओवेंस का पंक की वापसी के संकेत देना दर्शा रहा था कि वो भविष्य में दिग्गज रेसलर को कन्फ्रंट करते हुए दिखाई दे सकते हैं।#)WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स की सीएम पंक के साथ पर्सनल फिउड को प्रोफेशनल बना दिया जाएगा View this post on Instagram Instagram Postएजे स्टाइल्स और CM Punk अपने दौर के सबसे बेस्ट इन-रिंग परफॉर्मर्स में गिने जाते रहे। एक तरफ स्टाइल्स ने 2016 में WWE को जॉइन किया था, लेकिन उससे 2 साल पहले ही पंक कंपनी को छोड़ चुके थे। ये बात किसी से छुपी नहीं है कि एजे स्टाइल्स को पॉल हेमन और सीएम पंक ज्यादा पसंद नहीं हैं।साल 2020 में एक इंटरव्यू में स्टाइल्स से पूछा गया था कि क्या वो सीएम पंक के साथ मैच लड़ना चाहेंगे। इसका जवाब देते हुए द फिनॉमिनल वन ने कहा था कि वो पंक के फैन नहीं हैं और उनके साथ मैच भी नहीं लड़ना चाहते। WWE का इतिहास बताता है कि यहां पर्सनल फिउड्स को प्रोफेशनल बना दिया जाता , इसलिए पंक और स्टाइल्स के साथ भी ऐसा होना संभव है। खासतौर पर 2 दिग्गजों की भिड़ंत को फैंस काफी पसंद कर रहे होंगे।