बैकी लिंच के लिए साल 2019 काफी अच्छा रहा है। उन्होंने रेसलमेनिया 35 में रॉ विमेंस चैंपियनशिप जीती थी। उन्होंने अपने टाइटल का बचाव करने के लिए बहुत से सुपरस्टार्स जैसे लेसी इवांस, नटालिया, साशा बैंक्स का सामना किया है लेकिन कोई भी उन्हें हराकर टाइटल नहीं जीत पाया।
बैकी ने हाल ही में रोंडा राउज़ी का रिकॉर्ड तोड़ा है और वह सबसे ज्यादा समय तक रहने वाली रॉ विमेंस चैंपियन बन चुकी हैं। फिलहाल तो ऐसा लग रहा है कि उन्हें कोई सुपरस्टार्स नहीं हरा सकता। अब यह देखना होगा कि कंपनी उन्हें हराने के लिए किस सुपरस्टार को बुक करती है। यह तीन सुपरस्टार्स हैं जिनके साथ बैकी की दुश्मनी अगर शुरू हुई तो वह कंपनी के लिए भी अच्छी होगी और वह उन्हें हराकर टाइटल भी अपने नाम कर सकते हैं-
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिनका विलन बनने के बाद करियर बन गया और 2 जिनका बर्बाद हो गया
#1 शायना बैज़लर
शायद मेन रोस्टर में अपनी शुरुआत करने के लिए शायना के पास यह बिल्कुल सही समय है। सर्वाइवर सीरीज में हुए ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में शायना ने बेली और बैकी दोनों को हराया था। मुकाबले में बेली ने टेपआउट कर दिया था लेकिन मुकाबला खत्म होने के बाद बैकी ने शायना पर हमला कर दिया और कहा कि उन्होंने द मैन को नहीं हराया है।
अगर वह मेन रोस्टर में अपनी शुरुआत करती हैं तो इन दोनों के बीच की दुश्मनी को आगे बढ़ाया जा सकता है। फिलहाल शायना NXT विमेंस चैंपियन हैं लेकिन कंपनी उन्हें रिहा रिप्ले के खिलाफ अपना टाइटल हारने के लिए बुक कर सकती है जिसके बाद वह रॉ में अपना डेब्यू कर सकती हैं।
शायना और रोंडा के बीच की दोस्ती भी WWE एक स्टोरीलाइन के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं। WWE की 4 हॉर्सवोमेन और MMA की 4 हॉर्सवोमेन के बीच भी मुकाबला देखने को मिल सकता है। बैकी लिंच और शायना बैज़लर की दुश्मनी आगे रेसलमेनिया तक चल सकती हैं।