Stars Can Spend Longest Time: WWE Royal Rumble 2025 का आयोजन 1 फरवरी को होने वाला है। शो में होने वाले मेंस और विमेंस रॉयल रंबल मैच के लिए कुछ स्टार्स ने अपनी एंट्री का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा दो चैंपियनशिप मुकाबले भी तय किए गए हैं। हर साल कोई ना कोई स्टार रंबल मैच में लंबे समय तक रहकर अपनी छाप छोड़ता है। इस बार भी ऐसा देखने को मिल सकता है। कुछ रेसलर्स ये कारनामा कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम उन तीन सुपरस्टार्स की बात करेंगे जो 2025 के Royal Rumble मैच में सबसे ज्यादा समय व्यतीत कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर सकते हैं।
#3 WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर के पास है खूब क्षमता
ब्रॉन ब्रेकर अपनी ताकत रिंग में दिखा चुके हैं। उम्मीद के मुताबिक आगामी रॉयल रंबल मैच में उनका जलवा भी देखने को मिलेगा। ब्रेकर इस साल रंबल मैच में लंबे समय तक रहने वाले सुपरस्टार बन सकते हैं। WWE द्वारा उनकी तगड़ी बुकिंग की जा सकती है।
कंपनी इस समय ब्रेकर को फ्यूचर सुपरस्टार के रूप में देख रही है। आगे जाकर उन्हें और भी बड़ा पुश दिया जाना पक्का है। इस लिहाज से देखा जाए तो रंबल मैच में वो अपना दम दिखाकर छा सकते हैं। वैसे भी ऐसे शानदार कारनामे करने की क्षमता उनके पास खूब है।
#2 2025 के Royal Rumble मैच में WWE स्टार जे उसो कर सकते हैं कमाल
जे उसो ने खुद को सिंगल्स स्टार के रूप में स्थापित कर लिया है। फैंस के बीच वो काफी लोकप्रिय हो गए हैं। फ्यूचर में उनका वर्ल्ड चैंपियन बनना तय लग रहा है। इस साल रॉयल रंबल मैच में उनकी बुकिंग पर भी ध्यान जरूर दिया जाएगा।
उसो रंबल मैच में लंबा समय व्यतीत करने का पूरा माद्दा रखते हैं। ट्रिपल एच और उनकी टीम द्वारा उन्हें इस बार बड़ा पुश दिया जा सकता है। हो सकता है कि वो रिकॉर्ड ही अपने नाम कर लें। ये कहीं ना कहीं उनके करियर के लिए भी अच्छा कदम साबित होगा।
#1 WWE के मेगास्टार एलए नाइट अपनी लोकप्रियता का फायदा उठा सकते हैं
एलए नाइट ने पिछले कुछ सालों में अच्छा काम किया है। फैंस के बीच नाइट छाए रहते हैं। आगामी रॉयल रंबल मैच में वो भी तगड़ा काम कर खूब वाहवाही लूट सकते हैं। हो सकता है कि वो पहले नंबर पर एंट्री करें और लंबा समय मुकाबले में व्यतीत कर जाएं।
नाइट की कहीं ना कहीं इस तरह की बुकिंग कंपनी द्वारा जरूर की जानी चाहिए। इसके जरिए उनका मनोबल बढ़ सकता है और वो आगे जाकर अच्छा काम कर सकते हैं। उनसे इस बार रंबल मैच में फैंस बढ़िया कार्य की काफी उम्मीदें कर रहे हैं।