एक प्रोफेशनल रेसलर का सपना होता है कि वह WWE जैसी बड़ी रेसलिंग कंपनी का हिस्सा बने। एक बार इस कंपनी में शामिल होने के रेसलर का पहला लक्ष्य खुद की जगह बनाना और फिर कंपनी में लंबे समय तक रहना होता है।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिनकी जगह कंपनी में शायद कोई नहीं ले सकता है
WWE में ऐसे कई रेसलर हुए हैं जिन्होंने कंपनी में कई साल बिताए हैं और इस दौरान उन्होंने अपना काफी नाम कमाया। कुछ सुपरस्टार्स ने तो उम्र की गिनती को पीछे छोड़ते हुए 50 साल की उम्र में भी रेसलिंग की।
इस आर्टिकल में हम बात करेंगे उन 3 WWE सुपरस्टार्स की जिनकी उम्र 40 से ज्यादा है लेकिन उनमें इतनी क्षमता है कि वह अगले 10 साल तक रेसलिंग कर सकते हैं।
3. WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन (40 साल)
40 साल के रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) वर्तमान समय में WWE के मुख्य सुपरस्टार्स में से एक हैं। पिछले कई सालों से कंपनी का अहम हिस्सा रहे ऑर्टन कई यादगार मुकाबलों का हिस्सा रह चुके हैं। कंपनी में उन्होंने बड़े-बड़े दिग्गजों को रिंग में हराया है।
ऑर्टन वर्तमान समय में भी रिंग में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी फ़िजिक को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि वह अगले 10 साल तक भी रिंग में बड़े ही आराम से रेसलिंग कर सकते हैं।
2. पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर (43 साल)
ब्रॉक लैसनर यानी द बीस्ट WWE के टॉप सुपरस्टार हैं। कंपनी उन्हें लगभग हर बड़े पीपीवी में बुक करती है। WWE के शो में जब भी रेटिंग्स कम आती है तो कंपनी आगे के शोज़ के लिए लैसनर की एंट्री कराती है। लैसनर की रिंग में एंट्री दर्शकों को खुद की एरीना में खींच लाती है।
बात करें अगर लैसनर की उम्र की तो वह अभी 43 साल के हैं और पिछले कई सालों से धमाकेदार मुकाबले देते आ रहे हैं। उनके शरीर की बनावट को देखें तो वह पिछले 10 साल में बिल्कुल नहीं बदले हैं। उनकी फिटनेस को देखकर यह कहा जा सकता है कि आने वाले दस साल में भी लैसनर की रेसलिंग का जलवा जारी रहेगा।
3. WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले (44 साल)
बॉबी लैश्ले की गिनती WWE के सबसे फिट सुपरस्टार्स में से एक के रूप में होती है। WWE में एक दशक से भी ज्यादा का समय बिता चुके लैश्ले ने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है। 43 साल की उम्र में भी वह 35 साल के रेसलर दिखते हैं।
WWE में भले ही उन्हें मेन इवेंट स्टार के रूप में ज्यादा मौके न मिले हो लेकिन पिछले कुछ सालों में कंपनी ने उन्हें जो पुश दिया है उससे उनके करियर को एक नई दिशा मिलेगी। लैश्ले को देखकर लगता है कि वह बड़े ही आराम से अगले 10 साल तक रिंग में समय बिताएंगे।