#2 डेनियल ब्रायन
दोनों की भिड़ंत सऊदी अरब क्राउन ज्वेल में होने वाली थी लेकिन डेनियल ब्रायन सऊदी अरब जाने के लिए तैयार नहीं थे जिसकी वजह से उनकी जगह समोआ जो को लेनी पड़ी। 2014 के बाद से डेनियल ब्रायन ने WWE में कोई खिताब नहीं जीता। रैसलमेनिया 30 में उनकी जीत के बाद उन्हें अपना खिताब खाली करना पड़ा था।
डेनियल ब्रायन बनाम एजे स्टाइल्स का मुकाबला रैसलमेनिया के मेन इवेंट स्तर का मुकाबला है और रोमन रेंस की गैरमौजूदगी में WWE के पास रैसलमेनिया के मेन इवेंट के लिए एजे स्टाइल्स से बेहतर शायद ही कोई दूसरा विकल्प मिलेगा। रैसलिंग के सबसे बड़े मंच पर एजे स्टाइल्स के लिए डेनियल ब्रायन से अच्छा कोई दूसरा विरोधी नहीं हो सकता। रैसलमेनिया 35 के मेन इवेंट में इन दोनों को आमने-सामने देखना दर्शकों की भी मांग है।
Edited by Ankit