WWE: WWE की शुरूआत होने के बाद से ही ऑन-स्क्रीन सुपरस्टार्स के बीच दोस्ती दिखाई जाती रही है। कई बार यह दोस्ती हमेशा के लिए जारी रहती है। यही नहीं, कई ऐसे मौके भी देखने को मिल चुके हैं जब सुपरस्टार्स ऑन-स्क्रीन अपनी दोस्ती का अंत करके दुश्मनी की शुरूआत करते हुए दिखाई दिए थे।मौजूदा समय में भी WWE टीवी पर कई सुपरस्टार्स दोस्त बने हुए हैं। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि आने वाले समय में इनमें से कुछ सुपरस्टार्स की दोस्ती टूटती हुई देखने को मिल सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें आने वाले समय में अपने साथियों से धोखा मिल सकता है।3- WWE में आने वाले समय में Austin Theory को Grayson Waller से धोखा मिल सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार्स ऑस्टिन थ्योरी & ग्रेसन वॉलर टीवी पर काफी समय से दोस्त बने हुए हैं और ये दोनों साथ मिलकर टैग टीम मैच लड़ते हुए भी दिखाई दे चुके हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय से इन दो दोस्तों की दोस्ती में दरार देखने को मिल रही है। याद दिला दें, Elimination Chamber 2024 में सैथ रॉलिंस & कोडी रोड्स ने थ्योरी पर जबरदस्त हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर दी थी। इस दौरान वॉलर ने ऑस्टिन को बचाने की बिल्कुल भी कोशिश नहीं की थी।हालांकि, ग्रेसन वॉलर ने SmackDown के एक एपिसोड के दौरान दावा किया था कि उन्होंने पूर्व यूएस चैंपियन को बेबीफेस स्टार्स के हमले से बचाने की कोशिश की थी। यही नहीं, वॉलर ने ब्लू ब्रांड के आखिरी एपिसोड में ऑस्टिन थ्योरी से बिना पूछे ही उनका रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मैच बुक कर दिया था। यह चीज़ इस बात का संकेत हो सकती है कि ग्रेसन WWE में थ्योरी से दोस्ती नहीं रखना चाहते हैं इसलिए वो आने वाले समय में उनपर हमला करते हुए उनके साथ अपनी दोस्ती का अंत कर सकते हैं।2- WWE WrestleMania 40 में Cody Rhodes को Seth Rollins से धोखा मिल सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस ने द ब्लडलाइन के खिलाफ लड़ाई में कोडी रोड्स का साथ देने का ऐलान कर दिया है। यही नहीं, ये दोनों सुपरस्टार्स WrestleMania 40 में टीम बनाकर द रॉक & रोमन रेंस के खिलाफ टैग टीम मैच लड़ते हुए भी दिखाई दे सकते हैं। याद दिला दें, कोडी ने WWE में वापसी के बाद सैथ को तीन प्रीमियम लाइव इवेंट्स में हराया था।इस वजह से रॉलिंस का मोमेंटम लगभग समाप्त हो चुका था और वो इस चीज़ का अमेरिकन नाईटमेयर से बदला नहीं ले पाए थे। यही कारण है कि वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन का कोडी रोड्स से दोस्ती करना संदेह पैदा करता है। इस बात की संभावना बनी हुई है कि सैथ रॉलिंस WrestleMania 40 में कोडी को रोमन रेंस को हराने से रोककर अपना असली चेहरा दिखा सकते हैं।1- WWE WrestleMania 40 में Roman Reigns को The Rock से मिल सकता है धोखा View this post on Instagram Instagram Postद रॉक ने WWE में वापसी के बाद रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ने के जरूर संकेत दिए थे लेकिन वो मौजूदा समय में द ब्लडलाइन का हिस्सा बन चुके हैं। हालांकि, रॉक के ब्लडलाइन का हिस्सा बनने के बावजूद उनके द्वारा रोमन को धोखा दिए जाने की अफवाहें सामने आ रही हैं। बता दें, पीपल्स चैंपियन द ब्लडलाइन का वन हैंड जेस्चर ना देकर अपने हाथ से 'L' साइन बना रहे हैं।इस चीज़ ने सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या द रॉक ब्लडलाइन के साथ होने का नाटक कर रहे हैं। यही नहीं, रोमन रेंस ने पिछले हफ्ते SmackDown में रॉक को उनका फेमस डायलॉग बोलने से बीच में रोककर उन्हें एक्नॉलेज करने के लिए कहा था। संभव है कि द ग्रेट वन इस वजह से ट्राइबल चीफ के प्रति काफी गुस्से हो गए होंगे।इस वजह से ऐसा लग रहा है कि द रॉक WrestleMania 40 में कोडी रोड्स के हाथों रोमन रेंस की बादशाहत खत्म कराने में अहम भूमिका निभाकर उन्हें धोखा दे सकते हैं।