3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें विंस मैकमैहन कंपनी छोड़ने नहीं देंगे और 2 जिन्हें जाने से कोई नहीं रोक सकता

क्या लैसनर और ऑर्टन WWE छोड़ेंगे?
क्या लैसनर और ऑर्टन WWE छोड़ेंगे?

इस समय डब्लू डब्लू ई (WWE) अपने सुपरस्टार्स को कंपनी छोड़ने से रोकने की पूरी कोशिश कर रही है लेकिन उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिल रही है। कई सुपरस्टार्स ने इस साल WWE को छोड़ा और दुश्मन कंपनी AEW को जॉइन किया और इस वजह से विंस मैकमैहन अपने रेसलर्स को काफी ज्यादा पैसे दे रहे हैं ताकि उन्हें कंपनी छोड़ने से रोका जा सके। हालांकि इस तरीके से भी सभी रेसलर्स नया कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं कर रहे हैं।

कुछ रेसलर्स को अपने करियर को बड़ा बनाना है और WWE को छोड़ना ही उन्हें एक अच्छा तरीका नजर आ रहा है। वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हैं जिन्होंने नया WWE कॉन्ट्रैक्ट तो साइन कर किया है लेकिन इसके लिए विंस को उन्हें काफी पैसे देने पड़े।

आइये जानें ऐसे 3 WWE सुपरस्टार्स के बारे में, जो जल्द ही एक नया कॉन्ट्रैक्ट WWE के साथ साइन कर सकते हैं और 2 जो कंपनी को छोड़कर ही रहेंगे।

ये भी पढ़े: 4 बड़ी चीज़ें जो इस महीने के दौरान WWE में जरूर हो सकती हैं

#5 नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करेंगे: ब्रॉक लैसनर

लैसनर अगले साल एक और कॉन्ट्रैक्ट साइन कर सकते हैं 
लैसनर अगले साल एक और कॉन्ट्रैक्ट साइन कर सकते हैं

ब्रॉक लैसनर WWE में एक पार्ट टाइम सुपरस्टार के तौर पर काम करते हैं। हालाँकि इसके बावजूद वह काफी सारा पैसा घर लेकर जाते हैं। विंस मैकमैहन जानते हैं कि लैसनर के फैंस दीवाने हैं और इस वजह से वह द बीस्ट को करोड़ों रुपए भी देते हैं।

जब भी लैसनर रॉ में आते हैं तो शो की व्यूअरशिप अपने आप बढ़ जाती है और इससे WWE को सिर्फ फायदा ही होता है। हाल ही में मशहूर रेसलिंग जर्नलिस्ट डेव मैल्टजर ने ये जानकारी दी कि लैसनर का मौजूदा WWE कॉन्ट्रैक्ट अगले साल मई या जून ने ख़त्म होगा। एक अफ़वाह के अनुसार तो लैसनर अगले साल रेसलमेनिया में रिटायर होने वाले थे लेकिन अगर मैल्टजर की बात सही है, तो ऐसा नहीं हो सकता है। अगर लैसनर रिटायर नहीं होंगे तो पूरी सम्भावना है कि वह WWE के साथ एक और कॉन्ट्रैक्ट साइन करेंगे।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करेंगे: रैंडी ऑर्टन

ऑर्टन का करियर अभी अच्छा नहीं चल रहा लेकिन इसके बावजूद वह शायद WWE को ना छोड़े
ऑर्टन का करियर अभी अच्छा नहीं चल रहा लेकिन इसके बावजूद वह शायद WWE को ना छोड़े

रैंडी ऑर्टन ने साल 2010 में WWE के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, जो अगले साल ख़त्म होगा। ऑर्टन हमेशा से ही WWE के सबसे मशहूर रेसलर्स में से एक रहे हैं और उन्होंने इस कंपनी में कई चैम्पियनशिप्स भी जीती हैं। हालांकि इस साल की शुरुआत में अफ़वाह आई थी कि ऑर्टन AEW में जाते हुए नजर आ सकते हैं। ये खबर सुनकर कई फैंस को अजीब लगा था क्योंकि ऑर्टन को कभी भी WWE मैनेजमेंट से परेशानी नहीं थी।

ऑर्टन अभी भी एक बड़े रेसलर हैं और इस कारण विंस मैकमैहन उन्हें इतनी आसानी से WWE छोड़ने नहीं देंगे। द वाइपर का करियर कुछ सालों में ख़त्म हो जाएगा और क्योंकि उन्हें इस समय भी WWE से करोड़ों रुपए मिल रहे हैं, विंस उन्हें एक शानदार कॉन्ट्रैक्ट देकर WWE छोड़ने से रोक सकते हैं।

#3 और #2 कंपनी छोड़कर रहेंगे: द रिवाइवल

द रिवाइवल ने हाल ही में एक WWEकॉन्ट्रैक्ट रिजेक्ट किया
द रिवाइवल ने हाल ही में एक WWEकॉन्ट्रैक्ट रिजेक्ट किया

द रिवाइवल को फैंस NXT की सबसे शानदार टैग टीम्स में से एक मानते हैं। ट्रिपल एच ने इन दोनों रेसलर्स पर भरोसा दिखाया था और दोनों ने द गेम को निराश नहीं किया था। हालांकि मेन रोस्टर में आने के बाद से ही द रिवाइवल का करियर बेकार बन गया क्योंकि यहाँ पर इन दोनों रेसलर्स का इस्तेमाल ठीक तरह से नहीं किया गया।

इस साल की शुरुआत में दोनों रेसलर्स ने कंपनी से रिलीज़ किए जाने की मांग की थी लेकिन इनकी रिक्वेस्ट को ठुकरा दिया गया था। इसके बाद WWE ने दोनों रेसलर्स को एक शानदार कॉन्ट्रैक्ट दिया लेकिन अफ़वाहों के अनुसार, मौजूदा रॉ टैग टीम चैंपियंस ने इस कॉन्ट्रैक्ट को रिजेक्ट कर दिया और दोनों अगले साल WWE को छोड़ देंगे।

#1 नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करेंगे: रूसेव

फैंस को लगता है कि रूसेव WWE को छोड़ सकते हैं 
फैंस को लगता है कि रूसेव WWE को छोड़ सकते हैं

रूसेव का करियर WWE में हमेशा से ही अच्छा नहीं रहा है। शुरुआत में WWE ने इन्हें एक बड़ा पुश देने की कोशिश की थी लेकिन फैंस ने इन्हें पसंद नहीं किया। पिछले साल 'रूसेव डे' काफी मशहूर हुआ था और उस समय फैंस को लगा था कि WWE रूसेव को बड़ा पुश देगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। WWE ने बुल्गेरिया के इस रेसलर की मर्चेंडाइज बनाने पर ही ध्यान दिया और देखते ही देखते 'रूसेव डे' का ट्रेंड ख़त्म हो गया।

पूर्व यूएस चैंपियन इस समय WWE में नजर नहीं आ रहे हैं और कई फैंस को लगता है कि वह अपने कॉन्ट्रैक्ट ख़त्म होने के बाद WWE को छोड़ देंगे लेकिन शायद ऐसा ना हो।

विंस मैकमैहन, रूसेव को एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट दे सकते हैं और इसे शायद वह रिजेक्ट ना करें। अभी WWE रूसेव का इस्तेमाल ज्यादा नहीं कर रही है लेकिन इसके बावजूद उन्हें काफी पैसे मिल रहे हैं और ये द बुल्गेरियन ब्रूट के लिए WWE में रहने का बड़ा कारण है।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
App download animated image Get the free App now