डब्लू डब्लू ई(WWE) का अगला पीपीवी सर्वाइवर सीरीज़ है यह देखने वाली बात होगी इस बार कौन-सा ब्रांड जीतेगा। सर्वाइवर सीरीज के लिए मैच बिल्ड करने में फैंस को बहुत से अच्छे सैगमेंट देखने को मिलेंगे। पांच बनाम पांच मैच इस बार और भी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि इस बार सर्वाइवर सीरीज़ में NXT भी हिस्सा ले रही है।हर साल की तरह इस बार भी ऐसा हो सकता है कि कुछ सुपरस्टार्स अपने ब्रांड को मैच के दौरान धोखा दें। कंपनी ऐसा उन रेसलर्स के लिए कर सकती है जिन्हें इस वक़्त अपना किरदार बदलने की जरूरत है। हालांकि बिना किसी कारण से WWE किसी सुपरस्टार के साथ ऐसा नहीं करेगी। ये भी पढ़ें: Raw में ऑफ एयर होने के बाद यूनिवर्सल चैंपियन फीन्ड और सैथ रॉलिंस भिड़ेयह तीन सुपरस्टार्स हैं जो जल्द ही विलन का किरदार अपना सकते हैं।#3 द मिज़Smackdown just won the draft. Not gonna lie I’m going to have a tough time recycling seeing that pick up is on Friday’s. 😎 pic.twitter.com/1OXiRGSdZL— The Miz (@mikethemiz) October 15, 2019हाल ही में द मिज़ की दूसरी बेटी का जन्म हुआ है जिसके कारण वह फिलहाल बहुत व्यस्त हैं। टीवी पर ज्यादा ना दिखने का कारण उनका एक रियलिटी शो भी है जिसका नाम है मिज़ और मिसेस। शेन मैकमैहन से दुश्मनी खत्म होने के बाद थोड़े समय के लिए शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ उनकी दुश्मनी शुरू हो गयी थी। फिर ड्राफ्ट के दौरान उन्हें स्मैकडाउन में शिफ्ट कर दिया गया।पिछले हफ्ते की स्मैकडाउन में NXT के हमले के दौरान मिज़ सिएम्पा से मुकाबले में हार गए थे। इन सब बातों से यही साफ होता है कि उनके लिए हीरो का किरदार सही नहीं है और वह जल्द ही खत्म होना चाहिए। पहले भी देखने को मिला है जब-जब मिज़ ने विलन के किरदार में काम किया है तब उन्हें फैंस का अधिक ध्यान मिला है। दोबारा से विलन के किरदार में बदलकर उनका मुकाबला अली या शॉर्टी जी के खिलाफ कराया जा सकता है, इससे WWE को भी फायदा प्राप्त होगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं