#2 ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन को WWE बहुत समय से केवल बड़े मुकाबले हारने के लिए बुक कर रही है। कंपनी की आदत बन गयी है पहले ब्रॉन के किरदार को वह पुश करते हैं फिर जब उनके फैंस को लगता है कि अब वह कोई बड़ा मुकाबला जीतेंगे। उसी समय वह हार जाते हैं। WWE के लिए सबसे लोकप्रिय किरदारों में से एक होने के बावजूद भी स्ट्रोमैन ने अब तक कोई बड़ा टाइटल नहीं जीता है।
क्राउन ज्वेल में वह टायसन फ्यूरी के खिलाफ काउंटआउट से हार गए थे। अब कंपनी उनके किरदार को गति देने के लिए उन्हें विलन के रूप में बदल सकती है। स्ट्रोमैन ने पिछले कुछ हफ़्तों में इसका संकेत भी दिया है जब उन्होंने परफॉर्मेंस सेंटर में टायसन फ्यूरी पर हमला किया था।
क्राउन ज्वेल की हार के बाद कुछ हफ़्तों में वह विलन के किरदार में बदल सकते हैं। कंपनी के लिए उन्हें हीरो की बजाय विलन के किरदार में बुक करना आसान होगा। आगे चलकर वह विलन के रूप में डेनियल ब्रायन के साथ मुकाबला कर सकते हैं।
Published 06 Nov 2019, 17:00 IST