Superstars Who Don’t Have Kids: WWE स्टार्स की जिंदगी बहुत कठिन होती है। पूरा साल इनका यात्रा करने में ही गुजर जाता है। अपने परिवार को समय देना इनके लिए बहुत बड़ा चैलेंज होता है। हालांकि, कुछ रेसलर्स अपने बच्चों के साथ समय बिताने के लिए ब्रेक जरूर ले लेते हैं। कई दिग्गज ऐसे हैं जिनके बच्चे WWE में काम कर रहे हैं। वो उन्हीं की राह पर चलने के लिए तैयार हैं। डॉमिनिक मिस्टीरियो मौजूदा समय में सबसे बड़े उदाहरण हैं, जिनके पिता का नाम रे मिस्टीरियो है। दिलचस्प बात ये है कि कुछ टॉप टैलेंट्स के कोई बच्चे नहीं हैं। इस आर्टिकल में हम उन तीन बड़े सुपरस्टार्स की बात करेंगे जिन्हें पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ है।
#3 WWE में पिछले साल सीएम पंक ने की थी वापसी
पिछले साल WWE में लंबे समय बाद सीएम पंक ने वापसी की थी। Survivor Series के अंत में आकर उन्होंने फैंस को सरप्राइज दिया था। तब से वो बढ़िया काम कर रहे हैं। साल 2024 उनके लिए अभी तक शानदार रहा है।
सीएम पंक और उनकी पत्नी एजे ली सबसे लोकप्रिय प्रो-रेसलर्स में से एक हैं। साल 2013 में इनकी डेटिंग शुरू हुई और 2014 में दोनों ने शादी कर ली। इनकी शादी को काफी लंबा समय हो गया है। आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन पंक और ली का एक भी बच्चा नहीं है।
#2 WWE में पिछले कुछ साल एलए नाइट के लिए अच्छे रहे हैं
एलए नाइट कुछ ही सालों में WWE में एक लोकप्रिय सुपरस्टार के रूप में उभर कर सामने आए हैं। फैंस के दिलों में उन्होंने खास जगह बना ली है। WWE SummerSlam 2024 में उन्होंने यूएस चैंपियनशिप भी हासिल की। हालांकि, पिछले महीने हुए Survivor Series इवेंट में उन्होंने शिंस्के नाकामुरा के हाथों टाइटल गंवाना पड़ा था।
नाइट साल 2018 से फिटनेस मॉडल और बॉडी बिल्डर मिशेल यावुल्ला के साथ रिलेशन में हैं। ये कपल फ्लोरिडा के ऑरलैंडो में एक ही घर में रहता है। मेगास्टार और उनकी गर्लफ्रेंड को कोई संतान अभी तक नहीं है।
#1 WWE दिग्गज जॉन सीना का अगले साल की शुरूआत से रिटायरमेंट टूर शुरू होगा
Money in the Bank 2024 में जॉन सीना ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया था। उन्होंने बताया था कि साल 2025 उनका अंतिम होगा। जनवरी, 2025 से 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन का रिटायरमेंट टूर शुरू होगा। आपको बता दें सीना भी अभी तक पिता नहीं बने हैं।
सीना ने कुछ साल पहले शे शरीयतज़ादेह से शादी रचाई थी। अभी तक दोनों माता-पिता नहीं बने हैं। इस पर भी यकीन करना बहुत मुश्किल है। फिलहाल अब सभी सीना की WWE रिंग में वापसी का इंतजार कर रहे हैं।