जॉन सीना का नाम प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा है। अपने करियर में अभी तक जॉन सीना 16 बार वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं। जॉन सीना ने साल 2002 में WWE मेन रोस्टर में डेब्यू किया था। इसके बाद स्मैकडाउन में वो बड़े सुपरस्टार जल्द ही बन गए थे। रेसलमेनिया 21 मे जेबीएल को हराकर उन्होंने पहली बार वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया था। इसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। और जॉन सीना का इसके बाद शानदार करियर रहा।
जॉन सीना ने कई दिग्गजों का सामना किया है। लगभग सभी रेसलर्स के साथ जॉन सीना की फ्यूड रही है। लेकिन कुछ ऐसे सुपरस्टार्स भी हैं जिन्हें जॉन सीना हरा नहीं पाए है। ये जॉन सीना के लिए खराब बात कहें या फिर उनके प्रतिद्वंदी की किस्मत। जॉन सीना का करियर भी काफी लंबा रेसलिंग में रहा है इसके बावजूद 3 ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें जॉन सीना हरा नहीं पाए है।
ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों Raw में रैंडी ऑर्टन ने दिग्गजों पर अटैक किया
नाकामुरा को नहीं हरा पाए जॉन सीना
जब WWE स्मैकडाउन में नाकामुरा ने डेब्यू किया था तो जॉन सीना उस समय पार्ट टाइमर की भूमिका में आ गए थे। कई फैंस के लिए नाकामुरा और जॉन सीना का ड्रीम मैच था। इस मैच की मांग बहुत पहले से थी। क्योंकि नाकामुरा का जापान में बहुत बड़ा नाम था। और वहीं जॉन सीना का प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम था।
पहली बार जब ये दोनों रिंग में पार्टनर की भूमिका में मिले थे। दोनों ने मिलकर रूसेव और किंग कॉर्बिन को हराया था। ये एक टैग टीम मैच हुआ था। इसके एक महीने बाद स्मैकडाउन में इऩ दोनों के बीच ड्रीम मैच देखने को मिला था। नाकामुरा ने इस मैच में जीत हासिल की थी। नाकामुरा को इस दौरान फैंस ने बहुत चीयर किया था क्योंकि जॉन सीना के साथ रिंग शेयर करना सभी सुपरस्टार्स के लिए सपने जैसा होता है। नाकामुरा ने तो यहां जीत हासिल की थी।
जॉन सीना की इस जीत पर नाकामुरा को जबरदस्त पुश इसके बाद मिला था। साल 2018 में उन्होंने रॉयल रंबल जीता था और इसके बाद रेसलमेनिया में एजे स्टाइल्स के साथ उनका मुकाबला हुआ था। हालांकि नाकामुरा यहां जीतने में असमर्थ रहे और उन्होंने यहां हील टर्न ले लिया था। नाकामुरा को कई बड़े मौके दिए गए लेकिन वो जीतने में असमर्थ रहे। फिलहाल नाकामुरा मिड कार्ड में परफॉर्म कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 6 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारो-इशारों में बताई
बिली गन के खिलाफ नहीं जीत पाए जॉन सीना
साल 2003 में जॉन सीना का गिमिक रैपर का था। और स्मैकडाउन में वो जल्दी ही काफी फेेमस हो गए थे। ये कैरेक्टर उस वक्त पर सभी के लिए खास था। साल 2003 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ बैकलैश में जॉन सीना को टाइटल शॉट भी मिला था। हालांकि वो जीत नहीं पाए थे। इसके तुरंत बाद जॉन सीना का मुकाबला WWE दिग्गज बिली गन के साथ स्मैकडाउन में हुआ था। लेकिन जॉन सीना इस मैच को भी हार गए थे। इसके बाद कभी इन दोनों का सिंगल मैच फिर नहीं हुआ। और यहां बढ़त बिली गन ने बना ली।
हालांकि इसके एक साल बाद इन दोनों का फिर आमना-सामना 8 मैन एलिमिनेशन मैच में यूएस चैंपियनशिप के लिए हुआ था। लेकिन यहां जीत अंत में बुकर टी की हुई थी। सीना और गन दोनों एलिमिनेट हो गए थे। जॉन सीना को इसके बाद आगे कई मौके मिले लेकिन बिली गन को बाद में WWE द्वारा रिलीज कर दिया गया था।
रोमन रेंस को नहीं हरा पाए जॉन सीना
रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच ड्रीम मैच हो चुका हैं। समरस्लैम 2017 में पहले ये दोनों एक दूसरे के आमने-सामने आ चुके थे। फैंस इन्हें देखकर काफी उत्साहित नहीं थे क्योंकि किसी ने भी नहीं सोचा था कि बाद में इनका ड्रीम मैच देखने को मिलेगा। हालांकि रेसलमेनिया में फैंस इस मैच को होते हुए देखऩा चाहते थे। WWE नो मर्सी पीपीवी में इन दोनों के बीच मैच हुआ था। इस पीपीवी में फैंस इनके मैच का गवाह बने थे।
रोड टू नो मर्सी के दौरान कई बार दोनों लाइव टीवी पर आमने-सामने आए। दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ बहुत प्रोमो कट किए थे। रोमन रेंस ने इस मैच में जीत हासिल की थी। हालांकि जॉन सीना तब पार्ट टाइमर की भूमिका में आ गए थे। इसके अलावा MSG हाउस शो और WWE लाइव इवेंट में भी रोमन रेंस से जॉन सीना हार चुके हैं।