3 दिग्गज WWE Superstars जो SummerSlam 2023 को मिस कर सकते हैं

superstars miss summerslam 2023
कई बड़े सुपरस्टार्स SummerSlam 2023 को मिस कर सकते हैं

SummerSlam: WWE SummerSlam 2023 का इंतज़ार फैंस के लिए बढ़ता जा रहा है और जैसे-जैसे इवेंट पास आ रहा है वैसे ही लोगों के अंदर ये जानने की इच्छा भी प्रबल होती जा रही है कि उनके पसंदीदा सुपरस्टार्स जीत दर्ज कर पाएंगे या नहीं। रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) समेत कई बड़े सुपरस्टार्स के मैचों का ऐलान कर दिया गया है।

इवेंट में कोई अपने टाइटल को डिफेंड कर रहा होगा तो कोई अपने दुश्मन से बदला लेना चाहेगा, वहीं एक मैच में जबरदस्त हाई-फ्लाइंग एक्शन देखे जाने की उम्मीद होगी। मगर ऐसे भी कई नाम हैं, जो शायद इस प्रीमियम लाइव इवेंट में परफॉर्म ना करें। इसलिए आइए जानते हैं उन 3 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो इस बार SummerSlam को मिस कर सकते हैं।

#)WWE SummerSlam को मिस कर सकते हैं Randy Orton

रैंडी ऑर्टन को WWE रिंग में आखिरी बार 2022 में मई महीने के एक SmackDown एपिसोड में परफॉर्म करते देखा गया था, जहां उनकी और मैट रिडल की टीम, द उसोज़ के हाथों Raw टैग टीम चैंपियनशिप हार गई थी। द वाइपर उसके बाद कमर की चोट से ग्रस्त रहे हैं। हालांकि उनके स्वास्थ्य के ठीक होने की कई खबरें सामने आई हैं, लेकिन उनकी वापसी के संबंध में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।

एक समय पर इस चोट के कारण ऑर्टन का करियर खत्म होने की बात की जा रही थी, जो दर्शाता है कि उनके लिए इन-रिंग रिटर्न करना आसान नहीं होगा। SummerSlam में ऑर्टन को आखिरी बार 2021 में परफॉर्म करते देखा गया था, जहां उनकी और रिडल की टीम एजे स्टाइल्स और ओमोस की जोड़ी को हराकर नई Raw टैग टीम चैंपियन बनी थी। मगर अब ऐसा लगता है जैसे ऑर्टन लगातार दूसरे साल इस प्रीमियम लाइव इवेंट को मिस करने वाले हैं।

#)ऐज

ऐज को लेकर कई बार खबरें सामने आती रही हैं कि वो अपनी रिटायरमेंट के करीब आते जा रहे हैं, लेकिन इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि फैंस उन्हें अभी कई सालों तक रिंग में परफॉर्म करते देखना चाहेंगे। कुछ हफ्तों पहले रेटेड-आर सुपरस्टार का ग्रेसन वॉलर से मैच हुआ, जिसे देखकर ऐसा लगा कि उनकी पूर्व NXT सुपरस्टार के साथ फिउड शुरू होने वाली है।

मगर अब स्थिति बदल चुकी है और ऐज के पास कोई स्टोरीलाइन नहीं है। आपको याद दिला दें कि उन्होंने SummerSlam में अपना आखिरी मैच 2021 में लड़ा था, जहां उन्हें सैथ रॉलिंस पर धमाकेदार जीत मिली थी। मगर इस साल कोई स्टोरीलाइन ना होने के कारण वो साल के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक को मिस कर सकते हैं।

#)बॉबी लैश्ले

एक समय पर कहा जा रहा था कि WrestleMania 39 में बॉबी लैश्ले का सामना ब्रे वायट से हो सकता है। उस प्लान को किसी कारणवश ड्रॉप कर दिया गया, जिसके बाद लैश्ले ने यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी के साथ फिउड को जारी रखा, लेकिन वहां भी उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी।

वो काफी समय से ब्रेक पर चल रहे थे, लेकिन हाल ही में उन्हें एक नए किरदार में वापस देखा गया था। वो अब सूट पहनकर अपीयरेंस दे रहे हैं और लगातार हफ्तों में बड़े सुपरस्टार्स से मिल चुके हैं। अभी उनके फ्यूचर प्लान्स की कोई भविष्यवाणी करना कठिन है। हालांकि वो वापसी कर चुके हैं, लेकिन कोई बड़ी स्टोरीलाइन ना होना उन्हें SummerSlam 2023 के मैच कार्ड से दूर रख सकता है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now