गोल्डबर्ग
ब्रॉक लैसनर की ही भांति गोल्डबर्ग भी प्रो रेसलिंग के सबसे तगड़े इन रिंग परफ़ॉर्मर्स में से एक रहे हैं, जिन्हें जीतने के लिए कभी किसी की मदद की जरूरत नहीं पड़ी। वो चाहे किसी भी रेसलिंग कंपनी का हिस्सा क्यों ना रहे हों, उनकी प्रतिभा के दुनिया में लाखों-करोड़ों फैंस हमेशा से मौजूद रहे हैं।
उन्होंने अपना WWE डेब्यू साल 2003 में किया और द रॉक के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की थी। इसके बाद वो एवोल्यूशन के खिलाफ स्टोरीलाइन में भी शामिल रहे और इस दौरान WWE चैंपियन भी बने। लंबे ब्रेक के बाद साल 2016 में उनकी WWE में वापसी हुई और तभी से लगातार साल दर साल बड़े मैचों के लिए WWE रिंग में वापसी करते रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें अजीब कारणों की वजह से चैंपियनशिप गंवानी पड़ी
गोल्डबर्ग किन्हीं दूसरे सुपरस्टार्स के साथ टीम बनाएं, इसके बारे में सोचना भी बहुत अजीब सा लगता है। वो हमेशा से ये साबित करते आए हैं कि वो अकेले दम पर मैच जीत सकते हैं, इसलिए रिटायरमेंट तक उनका किसी फैक्शन को ज्वाइन करना असंभव सा प्रतीत होता है।