WWE में किसी सुपरस्टार के लिए कोई टाइटल जीतना किसी बड़ी उपलब्धि के समान होता है, फिर चाहे वो वर्ल्ड टाइटल हो, मिड-कार्ड डिविजन टाइटल या फिर टैग टीम चैंपियनशिप। उन्हें अच्छे मैच लड़ने के अलावा अपनी माइक स्किल्स और अपने कैरेक्टर को फैंस के लिए दिलचस्प बनाने पर भी ध्यान देना होता है।अक्सर रेसलर्स को पुश देने के लिए WWE नए-नए सुपरस्टार्स को चैंपियन बनाती रहती है। किसी को हार मिलती है तो किसी को अपना यादगार मोमेंट मिल जाता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 मौकों से आपको अवगत कराने वाले हैं जब सुपरस्टार्स को अजीब कारणों की वजह से अपना टाइटल हारना पड़ा था।ये भी पढ़ें: सबसे डरावने प्रो रेसलर्स बिना मेकअप के कैसे दिखते हैंडॉल्फ जिगलर ने गंवाया WWE इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटलquick shoutout to @tomsegura & @ChristinaP pic.twitter.com/pL6bwtetEB— Nic Nemeth (@HEELZiggler) May 8, 20202 बार के पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डॉल्फ जिगलर पिछले कई सालों से कंपनी के सबसे बेहतरीन इन रिंग परफ़ॉर्मर्स में से एक रहे हैं। साल 2015 में जिगलर चौथी बार WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने और एक रॉ एपिसोड में उन्हें बैड न्यूज़ बैरेट के खिलाफ अपना टाइटल गंवाना पड़ा था।उस समय की कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार जिगलर WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट में रहते हुए भी कॉमेडी शोज कर रहे थे। इस बात की जानकारी उन्होंने किसी को नहीं दी और इसी कारण WWE ने उन्हें सजा देने के लिए चैंपियनशिप मैच में हार के लिए बुक किया था।ये भी पढ़ें: मौजूदा समय में WWE के 10 सबसे बूढ़े सुपरस्टार्ससैमी जेन से ली गई WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप बेल्टI disagree with this decision and no matter what anyone says, I am still undefeated and therefore still the Intercontinental Champion. -SZ https://t.co/SUFsBFeRDB— Sami Zayn (@SamiZayn) May 13, 2020COVID-19 के दौरान WWE में काफी बड़े बदलाव देखे गए हैं और रेसलर्स, स्टाफ मेंबर्स को संक्रमित होने से बचाना ही कंपनी की सबसे पहली प्राथमिकता है। सैमी जेन उन चुनिंदा सुपरस्टार्स में से एक रहे थे जिन्होंने इस महामारी के समय घर पर रहने का फैसला लिया था।सैमी ने रेसलमेनिया 36 में डेनियल ब्रायन के खिलाफ सफलतापूर्वक इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल को डिफेंड किया था। लेकिन उसके बाद एक स्मैकडाउन एपिसोड में ना आने के कारण WWE ने उनसे टाइटल छीन लिया था।ये भी पढ़ें: WWE में कभी काम नहीं करेंगे ये 6 सुपरस्टार्स