प्रो रेसलिंग वर्ल्ड में रेसलर्स का किरदार ही उन्हें फैंस की नजरों में सम्मान दिलाता है। WWE और कई अन्य रेसलिंग ब्रांड्स में पिछले कई दशकों से कई ऐसे कैरेक्टर देखने को मिले हैं जिन्हें फैंस आने वाले कई दशकों तक याद रखेंगे।अक्सर ऐसे भी कई रेसलर्स देखे जाते रहे हैं जो ऑन-स्क्रीन काफी डरावने लगते हैं और यहाँ आप देख सकते हैं कि वो बिना मेकअप के कैसे नजर आते हैं।ये भी पढ़ें: 5 बार WWE ने सुपरस्टार्स से जुड़ी असली घटनाओं को स्टोरीलाइन बनायापूर्व WWE सुपरस्टार कमालाकमालाकमाला ने 1980 और 90 के दशक में WWE में काम किया था और उन्हें WWE के इतिहास के सबसे डरावने नजर आने वाले सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है।WWE is saddened to learn that James Harris, known to WWE fans as Kamala, has passed away at age 70.https://t.co/d0kGY4GcTO— WWE (@WWE) August 10, 2020उन्होंने कई बार तत्कालीन वर्ल्ड चैंपियंस को टाइटल के लिए चुनौती भी दी लेकिन कमाला उनमें कभी जीत हासिल नहीं कर पाए। दुर्भाग्यवश अगस्त 2020 में ही उनकी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने अपने दुश्मन के घर में घुसकर बुरी तरह हमला कियाएबेडॉनएबेडॉनएबेडॉन ने मार्च 2020 में AEW के साथ डील साइन की थी। ऑन-स्क्रीन चेहरा काफी डरावना होने के कारण उनके कैरेक्टर ने पहली ही बार में फैंस की नजरों में जगह बना ली थी।Exit light.Enter night.#AEWDark pic.twitter.com/XuvEotyFes— Abadon_AEW (@abadon_AEW) August 9, 2020डेब्यू के बाद साथी AEW सुपरस्टार कैनी ओमेगा ने उनकी काफी सराहना भी की। ओमेगा ने कहा था कि, "एबेडॉन उन चुनिंदा प्रो रेसलर्स में से एक हैं जो अपने कैरेक्टर के प्रति 100% प्रतिबद्ध हैं और इसी तरह की कड़ी मेहनत को यहाँ तवज्जो दी जाती है।"डोइंक द क्लाउनडोइंक द क्लाउनअगर कोई सुपरस्टार क्लाउन के कैरेक्टर में ऑन-स्क्रीन नजर आता है और उसे क्रिएटिव टीम द्वारा सही तरीके से प्रदर्शित किया जाए तो वो फैंस के लिए काफी दिलचस्प साबित हो सकता है।डोइंक द क्लाउन की वेशभूषा और थीम सॉन्ग ऐसा था कि वो इस कैरेक्टर को और भी डरावना साबित करती थी। WWE में रहते वो क्रश और जैरी लॉलर जैसे बड़े सुपरस्टार्स के साथ स्टोरीलाइंस का हिस्सा रहे थे।ये भी पढ़ें: 4 बड़े WWE रेसलर्स जिन्हें विमेंस रेसलर्स ने पिन किया