WWE की स्टोरीलाइन अमूमन पिनफॉल या सबमिशन की मदद से खत्म होती है लेकिन इन मुकाबलों के पीछे एक लंबी कहानी का हाथ होता है। WWE मुकाबलों को रोचक और देखने योग्य बनाने के लिए स्टोरीलाइन चलाता है और इस तरह से फैंस मैच में अपनी रूचि लेते हैं।
अगर डेनियल ब्रायन के रेसलमेनिया मोमेंट को बनाने के लिए इतनी लंबी स्टोरीलाइन नहीं चलाता तो शायद ही कोई उनकी बड़ी जीत को याद रखता। अगर WWE ड्रू मैकइंटायर को छह सालों पहले फायर नहीं करता तो शायद ही वो WWE चैंपियन बनते। WWE हर स्टोरीलाइन में कुछ ऐसे पल बनाना चाहता है कि जिन्हे फैंस सालों तक याद रखें।
ये भी पढ़ें:- WWE के 3 पूर्व चैंपियंस जिन्होंने AEW या इम्पैक्ट रेसलिंग में चैंपियनशिप जीती है
WWE में कुछ मौके आए हैं जहां सुपरस्टार्स के बीच दुश्मनी को ज्यादा पर्सनल दिखाने के लिए उनके घर का उपयोग भी किया गया। WWE में कई मौके आए हैं जहां सुपरस्टार्स ने अपने दुश्मन के घर में घुसकर उनपर हमला किया। कई मौकों पर स्टोरीलाइन में परिवार के सदस्यों को भी जोड़ा जाता है। खैर, हम बात करने वाले हैं 5 मौकों के बारे में जब सुपरस्टार्स ने अपने विरोधी के घर में घुसकर उनपर हमला किया।
5- WWE स्टार बियांका ब्लेयर ने जेलिना वेगा पर किया हमला
हाल ही में मोंटेज फोर्ड जहर की वजह से चलते मुकाबले में बेहोश हो गए थे। इस दौरान फोर्ड की पत्नी बियांका ब्लेयर का मानना था कि जेलिना वेगा ने ये सबकुछ किया है। ट्विच की स्ट्रीम पर जेलिना वेगा और कायला ब्रेक्सटन आपस में बात कर रहे थे।
इस दौरान ब्लेयर ने वेगा के घर में एंट्री की और उनपर हमला करने लगी। ये स्ट्रीम देखने वाले लोगों और ब्रेक्सटन के लिए चौंकाने वाली चीज़ थी। ये पूरी वीडियो बाद में काफी ज्यादा वायरल भी हुई और इससे स्टोरीलाइन और ज्यादा रोचक बन गयी थी। अभी स्टोरीलाइन का पूरी तरह से अंत नहीं हुआ है और आगे भी दुश्मनी जारी रहेंगी।
ये भी पढ़ें:- 3 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने सिर्फ एक दिन तक ही WWE चैंपियनशिप को अपने पास रखा
4- जब द अंडरटेकर ने किया था पॉल बेयरर पर हमला
1994 का किंग ऑफ़ द रिंग पीपीवी काफी ज्यादा खास साबित हुआ था। इस इवेंट में अंडरटेकर और मैनकाइंड के बीच मैच देखने को मिला था। इस स्टोरीलाइन के पहले टेकर और पॉल बेयरर की दुश्मनी शुरू हो गयी थी।
किंग ऑफ़ द रिंग के 6 दिन पहले जिम रॉस ने पॉल बेयरर का सेटेलाइट द्वारा इंटरव्यू लिया था। इस इंटरव्यू के दौरान अचानक से पॉल के घर की लाइट झपकने लगी और अंडरटेकर ने फिर एंट्री करके पॉल पर हमला किया।
3- जब ट्रिपल एच ने किया था रैंडी ऑर्टन पर हमला
ट्रिपल एच और रैंडी ऑर्टन के बीच रेसलमेनिया 25 मैच देखने को मिला था और इसकी स्टोरीलाइन काफी बढ़िया तरह से आगे बढ़ी थी। एक महीने पहले ट्रिपल एच को एक हैंडीकैप मैच में कोडी रोड्स और टेड डीबियासी का सामना करना था। इस Raw के एपिसोड की शुरुआत में रैंडी ऑर्टन ने अपने घर से इंटरव्यू दिया था।
इस वजह से ट्रिपल एच को अपने दुश्मन का ठिकाना पता चल गया था। ट्रिपल एच मैच लड़ने नहीं आए और इसके बाद ऑर्टन घर से अपना प्रोमो कट कर रहे थे लेकिन ट्रिपल एच ने उसी समय उनके घर में एंट्री की और उनपर बुरी तरह हमला किया।
2- जब स्टीव ऑस्टिन ने ब्रायन पिलमैन पर किया था हमला
स्टीव ऑस्टिन और ब्रायन पिलमैन का एक काफी खतरनाक एंगल दिखाया गया था। स्टीव ऑस्टिन ने ब्रायन के घर में घुसने की कोशिश की और उससे पहले उनके दोस्तों पर हमला किया।
ब्रायन इस चीज़ से काफी डरे हुए थे और उन्होंने इस दौरान गन निकाल ली। ऑस्टिन फिर भी नहीं डरे और घर में घुस गए और ब्रायन पर हमला किया। इस सैगमेंट में गन दिखाई गयी थी और इस वजह से WWE को कई विवादों का हिस्सा बनना पड़ा था।
1- जब ऐज ने जॉन सीना के पिता पर किया था हमला
ऐज और जॉन सीना के बीच समरस्लैम 2006 में मैच देखने को मिला था और इस स्टोरीलाइन के बिल्डअप में जॉन सीना के परिवार को भी जोड़ा गया था। ऐज और लिटा असल में सीना के घर का टूर करने गए थे।
इस दौरान वो पूर्व चैंपियन की सफलताओं से जलने लगे। यहां उनकी मुलाकात सीना के पिता से हुई। दोनों के बीच थोड़ी देर बहस चली और फिर ऐज ने सीना के पिता को चाटा लगा दिया। सीना के पिता भी एक इंडी रेसलर रह चुके हैं।
ये भी पढ़ें:- 3 मौके जब WWE स्टार्स ने रेसलर्स पर जानबूझकर बुरी तरह हमला किया