हर एक रेसलर चाहता है कि वो जिस भी कंपनी के साथ काम कर रहा है, वो वहां की बड़ी चैंपियनशिप को जीते। WWE में काम करना ज्यादा बड़ी बात है और ऐसे में अगर कोई सुपरस्टार यहां सफल होता है तो वो पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हो जाता है। WWE में मैनेजमेंट को प्रभावित करना काफी कठिन है।ऐसे में अगर कोई उन्हें प्रभावित करने में सफल रहता है तो उसके लिए आगे की राह आसान हो जाती है। WWE किसी भी सुपरस्टार को चैंपियन बनाने से पहले कई बार सोचता है और ऐसे में कंपनी की टॉप चैंपियनशिप को अपने कंधे पर रखना काफी ज्यादा बड़ी बात है।Happy Birthday Finn Balor @FinnBalor x2 Intercontinental Champion1x NXT ChampionFirst Ever Universal Champion pic.twitter.com/9ST0C2ODVc— ❌ K̷I̷L̷L̷S̷W̷I̷T̷C̷H̷ ❌ ❼ (@Killswitch158) July 25, 2020ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिनका करियर गहरी चोट की वजह से काफी छोटा हो गयाWWE में कुछ ऐसे मौके आए हैं जब एक सुपरस्टार टॉप टाइटल पर कब्जा करने में सफल रहा लेकिन फिर उसे चैंपियनशिप को छोड़ना पड़ा। WWE में कुछ ऐसे सुपरस्टार्स रहे हैं, जो वर्ल्ड टाइटल जीतने में सफल रहे लेकिन वो एक दिन तक भी चैंपियनशिप को अपने पास नहीं रख पाए। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 सुपरस्टार्स के बारे में जो चैंपियनशिप को सिर्फ एक दिन तक ही अपने पास रख पाए।3- पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलरThe Beermat wishes the 1st ever Universal Champion Finn Balor a Happy Birthday!Have a good one! 🍻 pic.twitter.com/Ha4jT2SFAp— The Beermat (@TheBeermat) July 25, 2020फिन बैलर का WWE में डेब्यू शानदार साबित हुआ था। उन्होंने आते ही रोमन रेंस को पराजित कर दिया था। बाद में वो सैथ रॉलिंस को हराकर पहले यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। उनका करियर काफी शानदर तरीके आगे बढ़ रहा था लेकिन चैंपियनशिप जीत के एक दिन बाद Raw के एपिसोड में उन्हें चोट के कारण टाइटल को छोड़ना पड़ा।वो टाइटल को सिर्फ एक ही दिन तक अपने पास रख पाए। इसके बाद उन्होंने अपनी वापसी जरूर की लेकिन फिर वो उतने सफल नहीं हुए और कभी दूसरी बार चैंपियन नहीं बन पाए। अभी वो NXT ब्रांड का हिस्सा है और शानदार काम कर रहे हैं।ये भी पढ़ें:- 3 कारण क्यों कैरियन क्रॉस WWE के अगले रोमन रेंस बनेंगे