WWE में काफी समय पहले इंटरजेंडर मैच बुक किया था और हर एक फैन इस तरह के मुकाबले मिस करता है। एटीट्यूड एरा में इंटरजेंडर मैच काफी ज्यादा मात्रा में होते थे और कहा जा सकता है कि सालभर में WWE इस तरह के काफी मुकाबले बुक कर देता था।
प्रोग्रेशन एरा की शुरुआत होने के बाद WWE ने पारिवारिक शोज़ बनाना शुरू कर दिए और इस वजह से इंटरजेंडर मैच काफी कम देखने को मिलने लग गए हैं। कई सारे प्रमोशन्स में अभी भी इंटरजेंडर मैच देखने को मिलते हैं। हाल ही में इसी वजह से इम्पैक्ट रेसलिंग चर्चा का विषय बन गया था।
WWE में कुछ मौके आए हैं जहां इंटरजेंडर मैच में किसी विमेन स्टार ने मेंस सुपरस्टार को पिन कर दिया। खैर, इस सूची में हम बात करने वाले हैं 4 विमेंस WWE स्टार्स के बारे में जिन्होंने मेंस स्टार्स को पिन किया है।
4- चायना ने WWE दिग्गज जैफ जैरेट को पिन किया था
1999 में चायना काफी बड़ा नाम बन गयी थी और इस दौरान WWE ने उन्हें एक बड़ा पुश दिया। उनकी दुश्मनी इंटरकांटिनेंटल चैंपियन जैफ जेरेट के साथ शुरू हुई लेकिन दोनों के बीच हुए पहले मैच में जैफ की जीत हुई।
दोनों स्टार्स के बीच 1999 की नो मर्सी में फिर मैच हुआ और इस बार चायना ने मैच में जीत दर्ज की। उन्होंने गिटार से जैफ को धराशाई किया और पिन करने के साथ ही वो पहली विमेंस IC चैंपियन बन गयी।
3- चावो गुरेरो को जैकलीन ने किया था पिन
चावो गुरेरो ने 2004 के दौरान क्रुजर्वेट चैंपियनशिप पर कब्जा कर किया था और उन्होंने इसे रेसलमेनिया में भी किसी तरह डिफेंड किया था। खैर, SmackDown के एक एपिसोड में उन्होंने ओपन चैलेंज रखा था।
इस चैलेंज का जवाब जैकलीन ने दिया था। चावो उन्हें कमजोर समझ रहे थे लेकिन जैकलीन उनपर भारी पड़ी। उन्होंने अंत में चावो को लौ-ब्लो लगाया और पिन करके टाइटल पर कब्जा कर लिया।
ये भी पढ़ें:- 3 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने सिर्फ एक दिन तक ही WWE चैंपियनशिप को अपने पास रखा