WWE का इतिहास कई दशकों पुराना रहा है और इस बीच कई यादगार स्टोरीलाइंस भी फैंस के आकर्षण का केंद्र बनी हैं। कंपनी सदा से ऐसी धमाकेदार और दिलचस्प स्टोरीलाइंस रचने पर जोर देती आई है जो फैंस को पसंद आएं और इसी तरह कंपनी की रेटिंग्स बढ़ती हैं।इसी बीच ऐसे भी कई मौके देखने को मिले हैं जब WWE ने सुपरस्टार्स के बीच व्यक्तिगत लड़ाई को स्टोरीलाइन का हिस्सा बना दिया था।ये भी पढ़ें: WWE के 5 रियल लाइफ कपल जो एक-दूसरे के खिलाफ मैच लड़ चुके हैंजैफ हार्डी की WWE टीवी पर गिरफ्तारीWHAT. IS. HAPPENING???#SmackDown @JEFFHARDYBRAND @IAmEliasWWE pic.twitter.com/sRRDH6xBrd— WWE (@WWE) May 30, 2020इसी साल मई में एक स्मैकडाउन एपिसोड में इलायस को जैफ हार्डी ने गाड़ी से टक्कर मार दी थी। बाद में हार्डी को इसका दोषी पाए जाने पर गिरफ्तार भी किया गया था।जो लोग हार्डी के पूरे करियर को फॉलो करते आए हैं वो जानते हैं कि उन्हें कई बार असल जिंदगी में भी नशे में ड्राइविंग करने के कारण या किसी अन्य कारण से गिरफ्तार किया जा चुका है। इससे पहले 2009 में भी सीएम पंक के खिलाफ फ्यूड में WWE ने हार्डी के नशे के आदी होने को शामिल किया था।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने WCW स्टार्स से शादी कीरेसलमेनिया 26 के बिल्ड-अप में हुआ बड़ा खुलासाI’ve never been stabbed in the chest but I did witness Bret Hart vs Vince McMahon in person at WrestleMania 26. #TerrellePryor— Rocky (@itsmerocky) November 30, 2019सर्वाइवर सीरीज 1997 में विंस मैकमैहन ने ब्रेट हार्ट को धोखा देकर शॉन माइकल्स को WWE चैंपियन बनाया था। 13 साल बाद उन्होंने WWE में वापसी कर विंस के साथ फ्यूड शुरू की।रेसलमेनिया 26 के बिल्ड-अप में हार्ट कई बार मोंट्रियल स्क्रूजॉब का जिक्र करते आ रहे थे। इस बीच विंस ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा था कि हार्ट परिवार को ब्रेट के खिलाफ खड़े होने के लिए उन्होंने बहुत ज्यादा पैसे अदा दिए थे। लेकिन हार्ट ने बाद में कहा कि पैसे लेने के बाद भी उनका परिवार उनका साथ दे रहा था।विंस, ब्रेट की इन बातों को सुनकर कुछ कर पाने की स्थिति में नहीं थे। अंत में रेसलमेनिया मैच में हार्ट ने विंस को हराकर अपना बदला भी पूरा किया था।ये भी पढ़ें: 6 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्हें विंस मैकमैहन हरा चुके हैं