प्रोफेशनल रेसलिंग यूनिवर्स में डब्लू डब्लू ई (WWE) विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) के फैन हैं तो उन्हें ना पसंद करने वाले लोग भी बहुत हैं। लेकिन इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि ये उनकी नीतियां ही रही हैं जिनके कारण WWE दुनिया की सबसे बड़ी प्रो रेसलिंग बन पाई है।
वो कमेंटेटर से लेकर एक इन रिंग परफ़ॉर्मर भी रहे हैं और कई लैजेंड सुपरस्टार्स के साथ रिंग भी साझा की है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 6 बड़े सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जिन्हें विंस मैकमैहन हरा चुके हैं।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने कंपनी छोड़ने की धमकी दी
WWE में बॉबी लैश्ले को हराया
ये वो समय था जब डॉनल्ड ट्रम्प और मिस्टर मैकमैहन के बीच दुश्मनी छिड़ी हुई थी। रेसलमेनिया 23 से एक हफ्ते पहले विंस ने बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के साथ नोडिसक्वालिफ़िकेशन मैच लड़ा जिससे वो लैश्ले को सबक सिखा सकें।
चूंकि ये नो डिसक्वालिफ़िकेशन मैच था, इसमें जॉन मॉरिसन और क्रिस मास्टर्स समेत कई अन्य सुपरस्टार्स द्वारा दखल देखने को मिला। लेकिन अंत में विंस ने लो-ब्लो लगाकर मैच को अंतिम रूप दिया और जीत अपने नाम की थी।
स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन
विंस मैकमैहन और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (Stone Cold Steve Austin) के बीच दुश्मनी ने WWE एटीट्यूड एरा के सफल होने में अहम भूमिका निभाई थी। एक ऐसा भी समय आया जब कंपनी की ज्यादा हिस्सेदारी ऑस्टिन को दे दी गई थी।
इसलिए कंपनी के संचालन और शेयर्स को वापस पाने के लिए किंग ऑफ द रिंग पीपीवी में विंस और शेन मैकमैहन का सामना हैंडीकैप मैच में ऑस्टिन से हुआ। उस एक्शन से भरपूर मुकाबले के अंत में शेन ने लैडर पर चढ़कर अपने पिता को कंपनी के संचालन के अधिकार वापस दिलाए थे।
ये भी पढ़ें: 5 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जो कभी चैंपियन नहीं बन पाए