प्रो रेसलिंग वर्ल्ड अन्य खेलों से अलग है और यहाँ अधिकतर सुपरस्टार्स को अपने असली नाम के बजाय किसी ऐसे नाम के साथ अपना करियर आगे बढ़ाना होता है जो उनके साथ-साथ कंपनी के लिए भी फायदेमंद साबित हो। उदाहरण के तौर पर WWE में ब्रॉक लैसनर और कर्ट एंगल ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो WWE में अपने असली नाम का उपयोग करते आए हैं।
अक्सर सुपरस्टार्स को जब WWE से रिलीज़ कर दिया जाता है तो वो एक नई शुरुआत के लिए अपने नाम में बदलाव कर लेते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 बड़े सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रखने वाले हैं जिन्होंने WWE से बाहर जाने के बाद अपना नाम बदल लिया है।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो रिंग में ब्रॉक लैसनर की बुरी हालत कर सकते हैं
पूर्व WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन रुसेव
रुसेव ने करीब 6 साल तक WWE में काम किया लेकिन अप्रैल 2020 में उन्हें कंपनी द्वारा रिलीज़ कर दिया गया था। रिलीज़ होने के बाद ही उन्होंने यूट्यूब और ट्विच चैनल लॉन्च किए हैं।
वो नियमित रूपसे नई-नई वीडियो शेयर करते रहते हैं और एक वीडियो में उन्होंने कहा था कि उन्होंने अब अपना नाम बदल कर मीरो रख लिया है।
एंजो अमोरे
एंजो अमोरे ने करीब 6 सालों तक WWE में काम किया और उनकी माइक स्किल्स का पूरे WWE रोस्टर में कोई सानी नहीं था। उन्हें गंभीर आरोपों के चलते साल 2018 में कंपनी ने रिलीज़ कर दिया था।
अब वो इंडिपेंडेंट सर्किट में काम कर रहे हैं जून 2019 में उन्होंने कहा था कि अब उन्हें 'nZo' के नाम से जाना जाएगा।
ल्यूक हार्पर
ल्यूक हार्पर ने WWE में रहते कई मिड-कार्ड टाइटल्स और टैग टीम टाइटल्स भी जीते थे। उन्होंने पिछले साल रेसलमेनिया 35 के बाद WWE से रिलीज़ की मांग की थी लेकिन विंस ने ऐसा करने से इंकार कर दिया था।
लेकिन 2019 के अंतिम महीनों में आखिरकार WWE ने हार्पर को रिलीज़ करने का फैसला लिया। अब वो ऑल एलीट रेसलिंग को ज्वाइन कर चुके हैं और अब उन्हें ब्रोडी ली के नाम से जाना जाता है।
पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन क्रिश्चियन
क्रिश्चियन ने एटीट्यूड एरा के समय अपना WWE डेब्यू किया था। उनकी और ऐज की टीम को WWE के इतिहास की सबसे महान टैग टीमों में से एक माना जाता है।
2005 में उन्होंने WWE छोड़कर TNA को ज्वाइन किया जहाँ उनका नाम बदलकर क्रिश्चियन केज रखा गया। TNA में रहते वो 2 बार NWA वर्ल्ड चैंपियन भी बने थे। लेकिन 2009 में उन्होंने WWE में वापसी की और 2014 में रिटायरमेंट तक WWE के साथ ही बने रहे।
ये भी पढ़ें: 3 बाप-बेटे की जोड़ी जो WWE में साथ काम कर चुकी हैं
डीन एम्ब्रोज़
साल 2019 की शुरुआत से ही खबरें आने लगी थीं कि डीन एम्ब्रोज़ WWE में खुद को मिल रहीं स्टोरीलाइंस से खुश नहीं हैं। रेसलमेनिया 35 के कुछ दिनों बाद 'द शील्ड फाइनल चैप्टर" नाम के इवेंट में उन्होंने WWE में अपना आखिरी मैच लड़ा।
उसके कुछ समय बाद ही उन्होंने AEW को ज्वाइन किया और अब उन्हें जॉन मोक्सली के नाम से जाना जाता है। मोक्सली मौजूदा AEW वर्ल्ड चैंपियन भी हैं।