3 WWE सुपरस्टार जिन्हें आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल जरूर जीतना चाहिए

WWE
सोलो सिकोआ अपनी बात रखते हुए (Photo: WWE.com)

Stars Who Should Win Andre The Giant Memorial Battle Royal: WWE में इस समय WrestleMania 41 की तैयारियां चल रही हैं। 19 और 20 अप्रैल को इसका आयोजन होगा। जॉन सीना (John Cena), रोमन रेंस और सीएम पंक जैसे बड़े स्टार्स एक्शन में दिखेंगे। खैर इससे पहले SmackDown का एपिसोड भी जबरदस्त रहने वाला है। कंपनी ने कुछ बड़े ऐलान कर दिए हैं। आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच में भी स्टार्स के बीच जंग देखने को मिलेगी। इसे लेकर फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। इस आर्टिकल में हम उन तीन WWE सुपरस्टार्स की बात करेंगे जिन्हें आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच जरूर जीतना चाहिए।

Ad

#3 WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन को जीतना चाहिए आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच

Ad

WrestleMania 41 का हिस्सा ब्रॉन स्ट्रोमैन नही हैं। स्ट्रोमैन और जेकब फाटू के बीच लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच हुआ था। फाटू ने मुकाबला जीतकर मेगा इवेंट में यूएस चैंपियनशिप मुकाबला हासिल किया। स्ट्रोमैन कंपनी के बड़े सुपरस्टार हैं। उनका मेगा इवेंट में ना होना बुरी बात है। हालांकि, अब WWE द्वारा उन्हें आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच का विजेता बनाया जाना चाहिए। ये उनके लिए सही कदम रहेगा।

#2 WWE दिग्गज शेमस को दिया जाना चाहिए मौका

Ad

पिछले दो महीनों में Raw में शेमस का ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया गया है। वो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने की तलाश में लगे हुए थे लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। WrestleMania 41 का हिस्सा शेमस भी नहीं हैं। उनकी फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है। शेमस को आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच जरूर जीतना चाहिए। WWE द्वारा दिग्गज को ये मौका जरूर देना चाहिए। इससे कहीं ना कहीं उनका मनोबल ऊपर उठेगा।

#1 क्या WWE सुपरस्टार सोलो सिकोआ जीतेंगे आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच?

SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में इस बात के संकेत मिले कि WrestleMania 41 में सोलो सिकोआ का मैच रैंडी ऑर्टन के साथ हो सकता है। हालांकि, अभी ये चीज कंफर्म नहीं हुई है। WWE द्वारा दोनों के मैच को बुक नहीं भी किया जा सकता है। अगर ऐसा होता हो तो फिर सोलो सिकोआ को आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच जीतना चाहिए। पिछले एक साल में सिकोआ ने काफी मेहनत की है। उन्हें इसका फल दिया जाना चाहिए।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications