WWE में हर एक रेसलर सफल होना चाहता है। हर एक सुपरस्टार्स एक समय तक रेसलिंग कर पाता है और उसे एक उम्र के बाद रेसलिंग करना बंद करना पड़ता है क्योंकि शरीर उसका साथ नहीं देता। इस वजह से उन सुपरस्टार्स को रेसलिंग करना छोड़कर कई अन्य चीज़ों में हाथ आजमाना पड़ता है।
कई सारे WWE स्टार्स है जिन्होंने कंपनी छोड़ने के बाद अन्य बिजनेस या एक्टिंग में ध्यान दिया और सफल रहे। WWE में काम करने वाला हर एक सुपरस्टार स्क्रिप्ट के अनुसार काम करता है, इस वजह से अगर वो एक्टिंग में हाथ आजमाने की कोशिश करता है तो वो सफल हो जाता है।
ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ मैच में जॉन सीना को जबरदस्त बू मिली
इस दौरान कई सारे स्टार्स रहे हैं जिन्होंने सफल WWE करियर के बाद फिल्मों में काम किया और वो काफी ज्यादा सफल रहे हैं। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 बड़े WWE स्टार्स के बारे में जो फिल्मों में काफी प्रसिद्धि हासिल कर पाए हैं।
3. पूर्व WWE हैवीवेट चैंपियन बतिस्ता
बतिस्ता ने WWE में एवोल्यूशन फैक्शन के सदस्य में डेब्यू किया था और बाद में वो सिंगल्स स्टार के रूप में भी सफल हुए थे। WWE में बड़ी सफलता हासिल करने के बाद उन्होंने एक्टिंग में हाथ आजमाया और वो काफी सफल रहे हैं।
बतिस्ता मार्वल में अपने ड्रेक्स नाम के कैरेक्टर की वजह से सबसे ज्यादा सफल रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कई सारी फिल्मों में काम किया है। साल 2020 में भी उनकी 1 बड़ी फिल्म आ चुकी है। बतिस्ता रेसलर से एक्टर में परिवर्तित होने में सफल रहे हैं। अब उन्होंने रेसलिंग से रिटायरमेंट भी ले ली है।
ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ मैच में जॉन सीना को जबरदस्त बू मिली
2. पूर्व WWE चैंपियन जॉन सीना
बतिस्ता और द रॉक को सफलता हासिल करते हुए देखने के बाद जॉन सीना ने भी WWE करियर से ब्रेक लेते हुए एक्टिंग में हाथ आजमाया। पहले वो कुछ शोज़ में नजर आए।
इसके बाद उन्होंने कुछ बड़ी फिल्मों में छोटे रोल किये लेकिन पिछले कुछ सालों से उन्होंने अपना पूरा ध्यान हॉलीवुड और एक्टिंग में लगा दिया है। हाल ही में उनकी प्लेइंग विथ फायर आयी थी।
1. ड्वेन "द रॉक" जॉनसन
द रॉक WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक रहे हैं और उन्हें एटिट्यूड एरा का बड़ा स्टार कहा जा सकता है। हालांकि, उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की काफी जल्द शुरुआत कर दी थी।
ये निर्णय उनके लिए काफी सही साबित हुआ। वो बड़ी-बड़ी फिल्मों में नजर आ चुके हैं लेकिन इस दौरान वो WWE में छोटी-छोटी अपीयरेंस देते रहे हैं। द रॉक ने बतौर WWE स्टार हॉलीवुड में सबसे ज्यादा नाम कमाया है। हर साल उनकी ढेरों फिल्में आती रहती है।
ये भी पढ़ें:- 3 WCW सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE में बड़ी सफलता हासिल की