Stars Roman Reigns Can Attack Next: रोमन रेंस (Roman Reigns) की आखिरकार WWE में वापसी हो चुकी है। रोमन का Raw में हुए स्टील केज मैच के दौरान रिटर्न हुआ था। उन्होंने एरीना में एंट्री के बाद सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के साथ-साथ सीएम पंक पर भी खतरनाक हमला कर दिया था। देखा जाए तो रेंस के WWE में कई दुश्मन मौजूद हैं। यही कारण है कि वो आने वाले समय में दूसरे सुपरस्टार्स पर भी अटैक करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें रोमन रेंस अपना अगला शिकार बना सकते हैं।
3- रोमन रेंस WWE में ड्रू मैकइंटायर को हमले का शिकार बना सकते हैं
ड्रू मैकइंटायर WWE में रोमन रेंस के पुराने दुश्मन हैं और वो समय-समय पर रोमन को भला-बुरा कहते रहते हैं। इसके अलावा ड्रू पिछले काफी समय से जिमी उसो पर नियमित रूप से अटैक करके उनकी हालत खराब करते हुए आए हैं। देखा जाए तो रेंस को अपने भाई पर मैकइंटायर द्वारा हुआ हमला शायद ही पसंद आया होगा। यही कारण है कि ट्राइबल चीफ SmackDown में जाने के बाद स्कॉटिश वॉरियर पर अटैक करके उन्हें सबक सिखा सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो ड्रू मैकइंटायर अपना बदला लेने के लिए WWE में रोमन रेंस को मैच की चुनौती दे सकते हैं।
2- रोमन रेंस WWE में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर पर अटैक कर सकते हैं
WWE में अभी तक रोमन रेंस और गुंथर की राइवलरी शुरू नहीं हुई है। हालांकि, रिंग जनरल की जरूर रोमन के भाई जे उसो के साथ दुश्मनी देखने को मिल रही है। इम्पीरियम लीडर ने इस हफ्ते Raw में भी मेन इवेंट जे पर अटैक करके उनका बुरा हाल कर दिया था। अगर ऐसा जारी रहता है तो जे WrestleMania 41 तक मैच लड़ने के काबिल नहीं रहेंगे। यही कारण है कि रोमन रेंस मामला अपने हाथ में लेकर गुंथर पर जबरदस्त हमला करते हुए ग्रैंडेस्ट स्टेज पर वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल मुकाबला होने तक उन्हें अपने भाई जे उसो से दूर रहने की चेतावनी दे सकते हैं।
1- क्या रोमन रेंस WWE में जॉन सीना को बनाएंगे अपने हमले का शिकार?
रोमन रेंस WrestleMania 41 में कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में जगह बनाना चाहते थे। हालांकि, जॉन सीना ने Elimination Chamber मैच जीतकर कोडी के खिलाफ टाइटल मुकाबले में जगह बना ली है। यही नहीं, सीना ने द रॉक के साथ टीम भी बना ली है। देखा जाए तो जॉन एक तरह से WWE पर दबदबा स्थापित की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, रोमन अपने पुराने दुश्मन को रोस्टर पर कंट्रोल शायद ही हासिल करने देना चाहेंगे। यही कारण है कि रेंस जल्द ही जॉन सीना पर अटैक करके उन्हें वर्ल्ड चैंपियन बनने से रोकने की धमकी दे सकते हैं।