Stars Benefit From Cody Rhodes Heel Turn: अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) मौजूदा समय में कंपनी के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक बने हुए हैं। हालांकि, कोडी को द रॉक (The Rock) की तरफ से मिले ऑफर के बाद से ही उनके हील टर्न लेने की अटकलें लगाई जाने लगी हैं। बता दें, रॉक ने रोड्स को उनकी तरफ आने का ऑफर देते हुए उन्हें अगले स्तर पर पहुंचाने का लालच दिया है। अगर अमेरिकन नाईटमेयर ऑफर स्वीकार करके विलन बन जाते हैं तो इससे कई रेसलर्स का फायदा हो जाएगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें कोडी रोड्स के हील टर्न लेने से सबसे ज्यादा फायदा होगा।3- WWE में कोडी रोड्स के हील टर्न लेने पर सैथ रॉलिंस को उनसे फिउड करके बेबीफेस के रूप में अपना कद बढ़ाने का मौका मिलेगा View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस ने इस हफ्ते Raw में कोडी रोड्स को चेतावनी देते हुए द रॉक का ऑफर स्वीकार नहीं करने को कहा है। अगर कोडी, रॉक के साथ आने को तैयार होते हैं तो यह बात तो पक्की है कि सैथ सबसे पहले उनके पीछे पड़ने वाले हैं। रॉलिंस मौजूदा समय में बेबीफेस के रूप में लोकप्रिय जरूर हैं। हालांकि, वो उस लेवल पर नहीं हैं जैसा कि कई सालों पहले हुआ करते थे। अगर सैथ रॉलिंस WWE में रोड्स के हील टर्न लेने के बाद उनसे फिउड करते हैं तो इससे उन्हें काफी फायदा होगा। यही नहीं, अगर सैथ इस संभावित फिउड के दौरान कोडी रोड्स को अपने करियर में पहली बार हराने में कामयाब रहते हैं तो इससे उनका बेबीफेस के रूप में कद काफी बढ़ जाएगा।2- कोडी रोड्स के विलन बनने पर WWE दिग्गज जॉन सीना को अपने फेयरवेल टूर के दौरान तगड़ा हील चैलेंजर मिल जाएगाWWE में जॉन सीना के फेयरवेल टूर की आखिरकार शुरूआत हो चुकी है। सीना को 2025 Elimination Chamber मैच में कम्पीट करना है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि जॉन यह मुकाबला जीतकर WrestleMania में कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में जगह बना सकते हैं। हालांकि, इन दोनों के बेबीफेस होने की वजह से यह संभावित फिउड उतना मजेदार नहीं होगा। वहीं, अगर कोडी, द रॉक के साथ आ जाते हैं तो जॉन सीना को तगड़ा हील चैलेंजर मिल जाएगा। यही नहीं, जॉन के रोड्स के साथ फिउड का रोमांच कई गुना बढ़ जाएगा।1- कोडी रोड्स के हील टर्न लेने पर रोमन रेंस को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल होने का कारण मिल जाएगा View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स ने WrestleMania XL में रोमन रेंस से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीती थी। रोमन को अभी तक इस टाइटल के लिए रीमैच नहीं मिला है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि रेंस और कोडी दोनों ही बेबीफेस सुपरस्टार हैं। हालांकि, अगर रोड्स, द रॉक के साथ आकर हील टर्न ले लेते हैं तो इससे रेंस को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप पिक्चर में वापसी करने का मौका मिल जाएगा। इसके बाद ट्राइबल चीफ WWE में रॉक के भी दुश्मन बन सकते हैं और वो उन्हें अमेरिकन नाईटमेयर के साथ मिलकर कंपनी पर कंट्रोल हासिल करने से रोकने की कोशिश कर सकते हैं। वहीं, फाइनल बॉस का इस संभावित फिउड के दौरान मुख्य कदम रोमन रेंस को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बनने से रोकना हो सकता है।