The Rock Mind Games With Cody Rhodes: WWE में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और द रॉक की स्टोरी मौजूदा समय में काफी रोमांचक चल रही है। रॉक ने रोड्स को पूरी तरह घेरे में ले लिया है। रोड्स के चेहरे का रंग उड़ा हुआ है। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि आगे क्या करना है। पिछले हफ्ते SmackDown में रॉक ने कोडी से उनकी आत्मा की मांग की। साथ ही साथ उनका चैंपियन बनने के लिए कहा। इस हफ्ते भी द ग्रेट वन बड़ी स्क्रीन पर नज़र आए। उन्होंने चैंपियन के ऊपर अपना प्यार जाहिर करते हुए माइंडगेम खेला। यहां तक कि रॉक ने उन्हें एक शानदार कार भी गिफ्ट की।
द रॉक ने जो भी ऑफर कोडी रोड्स को दिए हैं उनका जवाब उन्हें Elimination Chamber में देना है। SmackDown के मेन इवेंट में इस हफ्ते माइकल कोल ने कोडी का इंटरव्यू लिया। रोड्स कुछ कह पाते उससे पहले बड़ी स्क्रीन पर रॉक नज़र आए। उन्होंने अपने प्राइवेट जेट के बाहर खड़े होकर कहा,
Elimination Chamber धमाकेदार होने वाला है क्योंकि कोडी रोड्स बड़ा फैसला लेने वाले हैं। मुझे पता है कि कोडी सही फैसला लेंगे। उनके सारे सपने पूरे हो सकते हैं। मैं Elimination Chamber में जवाब सुनना चाहूंगा। मैं आपको अपना छोटा भाई बनाना चाहूंगा। आप मुझे अपनी आत्मा देंगे। साथ ही साथ मेरे चैंपियन बन जाएंगे। मुझे यकीन है कि आप मेरे चैंपियन बनकर सम्मान बढ़ाएंगे।
WWE Elimination Chamber में द रॉक मचा सकते हैं बवाल
कोडी रोड्स के लिए Elimination Chamber बहुत ही बड़ा इवेंट है। वहां पर उन्हें अपने फ्यूचर को देखते हुए खास फैसला लेना है। सभी इस चीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आप सभी जानते हैं कि द रॉक हमेशा अपनी कुछ बातों से हैरानी में डाल देते हैं। आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में भी ये चीज देखने को मिल सकती है। हो सकता है कि वहां पर कोडी को लेकर द ग्रेट वन कोई धमाकेदार बात कह दें, जिससे एक बार फिर सभी कंफ्यूज हो सकते हैं। मामला अब काफी गंभीर हो गया है। एक बात तय है कि Elimination Chamber में रॉक कुछ ना कुछ बवाल जरूर मचाएंगे।