2- एलिस्टर ब्लैक
एलिस्टर ब्लैक को WWE अपना अगला स्टार मानकर चल रहा है और इस वजह से उन्हें अबतक ज्यादा हार नहीं मिली है। मेन रोस्टर पर उन्हें अबतक सिंगल्स मैच में सिर्फ एक हार मिली है।
उनका जीत प्रतिशत 80% है। इसका बड़ा कारण है कि उन्हें रिकोशे के साथ बतौर टैग टीम स्टार कुछ हार मिली है। इस वजह से उनका प्रतिशत कम है वरना वो बड़ी आसानी से इस सूची के शीर्ष पर होते।
1- WWE की पूर्व चैंपियन रोंडा राउजी
रोंडा राउजी का WWE करियर शानदार रहा है और उन्हें अपनी रेसलिंग स्किल्स में बहुत कम समय में सुधार किया है। उन्हें अपने रेसलिंग करियर में जबतक सिर्फ दो हार मिली है।
उन्हें रेसलमेनिया के मेन इवेंट में एक हार मिली थी। इसके अलावा उन्हें नटालिया के साथ टैग टीम मैच में बेली और साशा द्वारा हार का सामना करना पड़ा था। खैर, उनका जीत प्रतिशत 93% है। अभी वो WWE एक एक्शन से दूर हैं और जल्द ही वापसी कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें कभी विलन नहीं बनना चाहिए