3 बेहतरीन WWE Superstars जिन्हें अभी तक मेन रोस्टर में जीत नसीब नहीं हुई है 

WWE सुपरस्टार्स जेडी मैकडॉनघ, सैमी ज़ेन, ग्रेसन वॉलर और ऐज
WWE सुपरस्टार्स जेडी मैकडॉनघ, सैमी ज़ेन, ग्रेसन वॉलर और ऐज

WWE: WWE ने इस साल ड्राफ्ट का आयोजन कराया था। WWE Draft 2023 के जरिए कई सुपरस्टार्स के ब्रांड में बदलाव किया गया था। यही नहीं, WWE ने इस साल ड्राफ्ट में कई NXT सुपरस्टार्स को मेन रोस्टर का हिस्सा बना दिया था और इनमें कुछ बेहतरीन रेसलर्स भी शामिल थे।

उम्मीद थी कि इन बेहतरीन रेसलर्स को मेन रोस्टर में आने के बाद जीत के लिए बुक किया जाएगा। हालांकि, कुछ सुपरस्टार्स ऐसे हैं जिन्हें NXT से मेन रोस्टर में आने के बाद अभी तक एक भी जीत नहीं मिली है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बेहतरीन WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें अभी तक मेन रोस्टर में जीत नसीब नहीं हुई है।

(नोट: इसमें WWE Main Event शो और डार्क मैचों के रिकॉर्ड शामिल नहीं हैं।)

3- WWE सुपरस्टार इंडी हार्टवेल

इंडी हार्टवेल NXT में टॉप सुपरस्टार हुआ करती थी और उन्हें NXT चैंपियन रहते हुए ड्राफ्ट में Raw का हिस्सा बनाया गया था। इसके बाद इंडी हार्टवेल ने अपना टाइटल छोड़ दिया था। चोटिल होने की वजह से इंडी हार्टवेल लंबे समय तक रेड ब्रांड में मैच नहीं लड़ पाईं थी। वहीं, ठीक होने के बाद इंडी हार्टवेल ने कैंडिस लेरे के साथ मिलकर 4 जुलाई को Raw के एपिसोड में टैग टीम टर्मोइल मैच में हिस्सा लिया था।

हालांकि, इंडी हार्टवेल & कैंडिस लेरे को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद इंडी हार्टवेल का Raw में पहले सिंगल्स मैच में रिया रिप्ली से सामना हुआ और रिया ने इस मैच में हार्टवेल को आसानी से हरा दिया था। यह देखना रोचक होगा कि इंडी हार्टवेल को रेड ब्रांड में पहली जीत दर्ज करते हुए देखने के लिए अभी कितना इंतजार करना होगा।

2- WWE सुपरस्टार जेडी मैकडॉनघ

WWE सुपरस्टार जेडी मैकडॉनघ पिछले कुछ समय से Raw में फिन बैलर के साथ दिखाई दे रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि WWE के पास जेडी मैकडॉनघ को लेकर बड़े प्लान मौजूद हैं और वो आने वाले समय में जजमेंट डे जॉइन करते हुए भी दिखाई दे सकते हैं। हालांकि, जेडी मैकडॉनघ के मेन रोस्टर में इन-रिंग करियर की कुछ खास शुरूआत नहीं हुई है।

जेडी मैकडॉनघ ने Raw में अपने इन-रिंग करियर की शुरूआत बैटल रॉयल मैच के जरिए की थी लेकिन इस मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद जेडी मैकडॉनघ SummerSlam 2023 में एक बार फिर बैटल रॉयल मैच हार गए थे। वहीं, 14 अगस्त को हुए Raw के एपिसोड में सैमी ज़ेन के खिलाफ हारने की वजह से जेडी मैकडॉनघ की मेन रोस्टर में लूजिंग स्ट्रीक अभी भी बरकरार है।

1- WWE सुपरस्टार ग्रेसन वॉलर

ऐसा लग रहा है WWE ग्रेसन वॉलर को अपना अगला बड़ा स्टार बनाना चाहती है। देखा जाए तो ग्रेसन वॉलर को मेन रोस्टर का हिस्सा बने अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन इतने कम समय में ही वो ऐज, जॉन सीना जैसे दिग्गजों के साथ सैगमेंट का हिस्सा बन चुके हैं। यही नहीं, ग्रेसन वॉलर ने मेन रोस्टर में अपना इन-रिंग डेब्यू ऐज के खिलाफ किया था।

इस मैच में बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के बावजूद ग्रेसन वॉलर को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भी ग्रेसन वॉलर को मेन रोस्टर में लड़े गए बाकी मैचों में हार का सामना करना पड़ा। अगर ग्रेसन वॉलर को आने वाले समय में भी मैचों में लगातार हार मिलती रहती है तो वो शायद ही WWE में बड़े स्टार बन पाएंगे।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now