WWE ड्राफ्ट के साथ अब कई रेसलर्स ने एक ब्रांड से दूसरे ब्रांड में कदम रखा है। फ़िलहाल WWE का टैग टीम डिवीज़न काफी बेकार लग रहा है। ड्राफ्ट में उन्होंने द न्यू डे को भी तोड़ दिया था और इस वजह से अब कंपनी को ऐसी टैग टीम्स बनाने की जरूरत है जिससे इस डिवीज़न को फायदा हो। हाल में ही स्पोर्ट्सकीड़ा ने उन 3 WWE सुपरस्टार्स के ऊपर आर्टिकल पब्लिश किया जिनकी जोड़ी देखने को मिल सकती है।
इस आर्टिकल में जानेंगे ऐसे 3 WWE रेसलर्स के बारे में जिनकी जोड़ी नहीं बननी चाहिए।
#3 WWE के रियल लाइफ कपल एलिस्टर ब्लैक और जेलिना वेगा
एलिस्टर ब्लैक और जेलिना वेगा असल जिंदगी में शादी शुदा हैं। दोनों रेसलर्स के बारे में ज्यादा फैंस नहीं जानते हैं क्योंकि ये दोनों अपनी प्राइवेट लाइफ को प्राइवेट ही रखना पसंद करते हैं।
हाल में ही ब्लैक ने स्पोर्ट्सकीड़ा को एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें और जेलिना वेगा को मिलाना ठीक नहीं होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों के बीच कोई भी चीज़ कॉमन नहीं है। इस वजह से कंपनी शायद इन दोनों की जोड़ी को टीवी पर ना दिखाए। वेगा ने एंड्राडे और एंजेल गार्ज़ा से अलग होने का फैसला लिया और उसके बाद से वह अपने सिंगल्स करियर पर ध्यान दे रही हैं। उन्हें किसी भी टैग टीम ने अभी ना डाला जाए तो अच्छा होगा।