दोस्तों अगर आपने पिछले साल हुई रैसलमेनिया 34 को देखा है तो आपको पता ही होगा कि उस साल की रैसलमेनिया में हमें इतने अच्छे मुकाबले देखने को नहीं मिले थे। रैसलमेनिया 34 में हमें मेन इवेंट के रूप में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस का मुकाबला यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए देखने को मिला था। भले ही यह मुकाबला काफी शानदार रहा लेकिन इस मुकाबले को वहां बैठे अधिकांश दर्शक द्वारा पसंद नहीं किया। यहीं कारण है कि WWE इस साल होने वाली रैसलमेनिया के दौरान कुछ अच्छे मुकाबले करवाने वाली है।
आज हम आपसे बात करने वाले हैं ऐसे ही पांच मुकाबलों के बारे में जो हमें रैसलमेनिया 35 के मेन इवेंट में देखने को मिल सकते हैं।
#5 बैकी लिंच Vs रोंडा राउजी
2018 से ही WWE मैंस रैसलर्स के साथ-साथ विमेंस रैसलर्स के ऊपर भी सामान ध्यान देने लगी है इसका उदाहरण यह है कि हमें 2018 में WWE का एक ऐसा पीपीवी देखने को मिला जहां सिर्फ महिला रैसलर्स ने भाग लिया था।
यही कारण है कि हमें रैसलमेनिया 35 में एक बार फिर WWE कुछ ऐसे ही करते हुए नजर आ सकती है। हाल ही में हुए टीएलसी पीपीवी के दौरान रॉ की विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी हमें स्मैकडाउन लाइव के विमेंस चैंपियनशिप मुकाबले में इंटरफेयर करते हुए दिखीं। जिससे एक बात तो स्पष्ट हो जाती है कि जो मुकाबला हमें सर्वाइवर सीरीज में देखने को नहीं मिला वहीं मुकाबला हमें राेंडा राउजी और बैकी लिंच के बीच रैसलमेनिया में देखने को मिल सकता हैं। बैंकी लिंच ने सर्वाइवर सीरीज से पहले मंडे नाइट रॉ के एपिसोड में बुरी तरह से रोंडा राउजी की पिटाई भी कर दी थीं। जिस कारण हमें यह मुकाबला कभी न कभी तो देखने को अवश्य मिलेगाा।
Get WWE News in Hindi Here