4 धमाकेदार मैच जो WWE Crown Jewel 2022 में देखने को मिल सकते हैं

Ujjaval
WWE Crown Jewel शानदार रह सकता है
WWE Crown Jewel शानदार रह सकता है

Crown Jewel: WWE का अगला इवेंट सऊदी अरब में देखने को मिलने वाला है। दरअसल, WWE यहां पर क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) 2022 का आयोजन करने वाला है। सालों से सऊदी अरब में इवेंट्स देखने को मिल रहे हैं और साल का दूसरा बड़ा शो भी अब अगले महीने आयोजित किया जाने वाला है।

अभी इस शो के लिए सिर्फ रोमन रेंस और लोगन पॉल का मैच आधिकारिक तौर पर बुक किया गया है। कई अन्य धमाकेदार मैच भी WWE यहां तय कर सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 बड़े मैचों के बारे में बात करने वाले हैं जो Crown Jewel 2022 में देखने को मिल सकते हैं।

4- WWE Crown Jewel में बेथ फीनिक्स vs रिया रिप्ली

Beth Phoenix VS. Rhea Ripley MAKE IT HAPPEN PLEASE 🚨#WWE #ExtremeRules https://t.co/yCXVnvTXDx

Extreme Rules में ऐज और फिन बैलर के बीच "आई क्विट" मैच देखने को मिला था। इस मैच में जजमेंट डे ने दखल दिया था और इसी कारण उन्हें रोकने के लिए बेथ फीनिक्स आई थीं। बाद में रिया रिप्ली ने बेथ फीनिक्स पर हमला करने की कोशिश की थी लेकिन इससे पहले ऐज ने हार मान ली थी।

ऐज को हार मिली और इसके बावजूद रिया रिप्ली ने बेथ फीनिक्स पर अटैक कर दिया था। इसी कारण अब WWE अपने अगले इवेंट Crown Jewel में दोनों ताकतवर विमेंस सुपरस्टार्स को आमने-सामने ला सकता है। ऐज थोड़े समय के लिए ब्रेक पर जा सकते हैं, वहीं बेथ वापसी करके अपने पति की हार और खुद पर हुए हमले का बदला ले सकती हैं।

3- सैथ रॉलिंस vs मैट रिडल (यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच)

Seth Rollins vs Riddle street fight at WWE Sunday night live event https://t.co/qrb21SIKvV

सैथ रॉलिंस और मैट रिडल के बीच दो मैच देखने को मिल चुके हैं। एक मैच में सैथ ने जीत दर्ज की थी वहीं दूसरे में रिडल का पलड़ा भारी रहा। यह बात साफ नहीं हुई कि आखिर दोनों में से किस सुपरस्टार का दुश्मनी में ज्यादा दबदबा रहा है। इसी कारण दोनों के बीच आखिरी मैच Crown Jewel में बुक किया जा सकता है।

सैथ रॉलिंस ने कुछ समय पहले यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल पर कब्जा किया है। ऐसे में वो मैट रिडल के खिलाफ इसे डिफेंड कर सकते हैं। दोनों स्टार्स ने अभी तक अच्छा काम किया है और उम्मीद है कि वो आखिरी मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए दुश्मनी को बढ़िया तरह से खत्म कर देंगे।

2- शेमस vs गुंथर (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)

Sheamus vs. GUNTHER was a sensational match. https://t.co/t25yWT2nEL

शेमस और गुंथर के बीच काफी समय से दुश्मनी देखने को मिल रही है। दोनों ने कई शानदार मैचों में हिस्सा लिया है। हालांकि, अभी तक उनकी दुश्मनी का अंत देखने को नहीं मिला है। शेमस और गुंथर के बीच दो धमाकेदार सिंगल्स मैच पहले ही देखने को मिल गए हैं और इसी कारण वो फिर उन्हें रिंग में देखना चाहते हैं।

गुंथर और शेमस के बीच Crown Jewel में मैच बुक करना अच्छा विकल्प रहेगा। दोनों फैंस के बीच अपने खतरनाक रेसलिंग स्टाइल से प्रभावित करते हैं। इसी वजह से दोनों यूनाइटेड किंगडम सुपरस्टार्स को आखिरी बार आमने-सामने आकर जरूर ही फैंस का दिल जीतना चाहिए।

1- ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले

Bobby Lashley v Brock Lesnar ll (non title) looks to be set for the Crown Jewel PPV next month.Let’s. Do. This.#WWERAW https://t.co/197ZHEYPYQ

ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच जरूर ही Crown Jewel में मैच देखने को मिल सकता है। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच पहले एक मैच देखने को मिल गया है और वो फैंस को उतना पसंद नहीं आया था। इसी कारण हर कोई दोनों WWE दिग्गजों को फिर आमने-सामने देखना चाहता है।

इसी कारण WWE ने ब्रॉक लैसनर की Raw में वापसी कराई और उन्होंने आकर ऑल माइटी पर बुरी तरह अटैक किया। लैश्ले ने अगले हफ्ते ब्रॉक को उन्हें कंफ्रंट करने के लिए Raw में बुलाया भी है। यहां से दोनों दिग्गजों के बीच एक नॉन-टाइटल मैच बुक हो सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment