रोमन रेंस (Roman Reigns) ने समरस्लैम (SummerSlam) 2020 में वापसी की थी। साथ ही वो अपने सिंगल्स करियर में पहली बार हील के रूप में सामने आए थे। पेबैक (Payback) में रोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्जा किया था और इसके बाद उन्हें रोक पाना काफी ज्यादा मुश्किल रहा है। रोमन रेंस के करियर में काफी बदलाव आया है।
ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के बीच Fastlane में मैच बुक करना एक गलती है
रोमन रेंस अब पॉल हेमन के साथ नजर आते हैं। इसके अलावा वो बिना वेस्ट के मैचों में हिस्सा लेते हैं। देखा जाए तो रोमन रेंस के मैचों की क्वालिटी में काफी सुधार आया है। वो अब बेहतर मैच देने लगे हैं। हील टर्न के बाद रोमन रेंस ने कई सारे शानदार मैच दिए हैं। इसलिए हम रोमन रेंस के 4 सबसे शानदार मैचों के बारे में बात करने वाले हैं।
4- रोमन रेंस vs केविन ओवेंस (WWE SmackDown, स्टील केज मैच)
रोमन रेंस और केविन ओवेंस के बीच TLC के बाद SmackDown के एपिसोड में एक बार फिर मैच देखने को मिला था। दरअसल, क्रिसमस स्पेशल एपिसोड में रोमन और केविन ने काफी अच्छा काम किया। उन्होंने इससे पहले काफी अच्छा मैच दिया था और इसके फैंस उन्हें SmackDown में देखने के लिए सबसे ज्यादा उत्साहित है। रोमन रेंस और केविन ओवेंस का ये मैच पहले ही काफी हाइप किया गया था।
ये भी पढ़ें:- 5 कारण क्यों रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के बीच Fastlane में मैच बुक किया गया
SmackDown में दोनों ने काफी शानदार काम किया। साथ ही कई मौकों पर लगा था कि केविन ओवेंस की जीत हो जाएगी। इसके बावजूद जे उसो की इंटरफेरेंस के कारण केविन ओवेंस जीत दर्ज करते-करते रह गए। जे उसो की मदद से रोमन रेंस ने जीत जरूर हासिल की। इसके बावजूद उनके इस मैच को हमेशा ही फैंस द्वारा पसंद किया जाएगा क्योंकि उन्होंने शानदार मूव्स और फिनिशर्स दिखाए।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।