रोमन रेंस द्वारा हील टर्न के बाद 4 सबसे खतरनाक और शानदार मैच

WWE
WWE

रोमन रेंस (Roman Reigns) ने समरस्लैम (SummerSlam) 2020 में वापसी की थी। साथ ही वो अपने सिंगल्स करियर में पहली बार हील के रूप में सामने आए थे। पेबैक (Payback) में रोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्जा किया था और इसके बाद उन्हें रोक पाना काफी ज्यादा मुश्किल रहा है। रोमन रेंस के करियर में काफी बदलाव आया है।

Ad
Ad

ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के बीच Fastlane में मैच बुक करना एक गलती है

रोमन रेंस अब पॉल हेमन के साथ नजर आते हैं। इसके अलावा वो बिना वेस्ट के मैचों में हिस्सा लेते हैं। देखा जाए तो रोमन रेंस के मैचों की क्वालिटी में काफी सुधार आया है। वो अब बेहतर मैच देने लगे हैं। हील टर्न के बाद रोमन रेंस ने कई सारे शानदार मैच दिए हैं। इसलिए हम रोमन रेंस के 4 सबसे शानदार मैचों के बारे में बात करने वाले हैं।

4- रोमन रेंस vs केविन ओवेंस (WWE SmackDown, स्टील केज मैच)

Ad

रोमन रेंस और केविन ओवेंस के बीच TLC के बाद SmackDown के एपिसोड में एक बार फिर मैच देखने को मिला था। दरअसल, क्रिसमस स्पेशल एपिसोड में रोमन और केविन ने काफी अच्छा काम किया। उन्होंने इससे पहले काफी अच्छा मैच दिया था और इसके फैंस उन्हें SmackDown में देखने के लिए सबसे ज्यादा उत्साहित है। रोमन रेंस और केविन ओवेंस का ये मैच पहले ही काफी हाइप किया गया था।

ये भी पढ़ें:- 5 कारण क्यों रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के बीच Fastlane में मैच बुक किया गया

SmackDown में दोनों ने काफी शानदार काम किया। साथ ही कई मौकों पर लगा था कि केविन ओवेंस की जीत हो जाएगी। इसके बावजूद जे उसो की इंटरफेरेंस के कारण केविन ओवेंस जीत दर्ज करते-करते रह गए। जे उसो की मदद से रोमन रेंस ने जीत जरूर हासिल की। इसके बावजूद उनके इस मैच को हमेशा ही फैंस द्वारा पसंद किया जाएगा क्योंकि उन्होंने शानदार मूव्स और फिनिशर्स दिखाए।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

3- रोमन रेंस vs जे उसो (Clash of Champions 2020)

youtube-cover
Ad

रोमन रेंस और जे उसो के मैच से किसी को ज्यादा उम्मीदें नहीं थी। इसके बावजूद जब दोनों समोअन सुपरस्टार्स यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए आमने-सामने आए तो उन्होंने सबको चौंका दिया। उनके बीच एक धमाकेदार मैच देखने को मिला और उन्होंने उम्मीद से बेहतर काम किया। जे उसो ने इस मैच से सबसे ज्यादा प्रभावित किया था।

इसके बाद भी दोनों के बीच मैच हुए लेकिन ये शुरुआती मैच सबसे रोचक था। रोमन रेंस ने इस मैच में TKO की मदद से जीत जरूर दर्ज की थी लेकिन जे उसो ने यहां उनकी हालत खराब कर दी थी। खैर, रोमन रेंस और जे उसो के इस मैच ने काफी ज्यादा नाम कमाया था। इसक दोनों के इस मैच को हमेशा ही याद रखा जाएगा।

2- रोमन रेंस vs केविन ओवेंस (TLC 2020)

youtube-cover
Ad

रोमन रेंस और केविन ओवेंस की दुश्मनी हर किसी को याद रहेगी। दोनों ने काफी अच्छी स्टोरीलाइन दी थी और हर कोई उनके मैचों में रूचि ले रहा था। TLC 2020 में दोनों दुश्मनों के बीच मैच आयोजित किया गया। ये एक TLC मैच था और उन्होंने काफी ज्यादा बढ़िया काम किया और सबको प्रभावित कर दिया।

रोमन रेंस और केविन ओवेंस का मैच शानदार मूव्स और स्पॉट्स से भरा हुआ था। केविन ओवेंस ने मैच में काफी ज्यादा मार खाई थी। इसके बावजूद भी वो जल्दी हार नहीं मान रहे थे। इसके बावजूद रोमन रेंस ने अंत में अपने अनुभव और इंटरफेरेंस के कारण मैच में जीत दर्ज की थी। साथ ही यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन किया था।

1- रोमन रेंस vs ड्रू मैकइंटायर (Survivor Series 2020)

youtube-cover
Ad

रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच Survivor Series 2020 पीपीवी में मैच देखने को मिला था। इस मैच ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया था। यूनिवर्सल चैंपियन और WWE चैंपियन का ये मैच काफी रोचक रहा था। पहले रोमन रेंस का रैंडी ऑर्टन के साथ मैच होने वाला था। इसके बावजूद बाद में ड्रू नए चैंपियन बने।

रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर ने 24 मिनट का क्लासिक मैच दिया। उन्होंने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। इस दौरान कई मौकों पर लगा कि मैकइंटायर को जीत मिलेगी। इसके बावजूद जे उसो की इंटरफेरेंस का फायदा उठाकर रोमन रेंस ने मैच जीता था। उनके इस मुकाबले को 'मैच ऑफ द ईयर' भी माना जा सकता है।

ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania में जॉन सीना के 5 सबसे धमाकेदार और यादगार मैच

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications