अंडरटेकर vs ट्रिपल एच - WWE WrestleMania 28
Ad
Ad
WWE WrestleMania 27 में ट्रिपल एच के खिलाफ जीत के बाद अंडरटेकर ब्रेक पर चले गए थे। उन्होंने करीब 9 महीने बाद वापसी की और ट्रिपल एच को चैलेंज किया। द गेम ने चैलेंज को स्वीकार तो किया, लेकिन शर्त ये रखी कि ये Hell in a Cell फाइट होगी। इस मुकाबले को 'End of an Era' की संज्ञा दी गई, जिसमें शॉन माइकल्स ने स्पेशल गेस्ट रेफरी होने की भूमिका निभाई।
दोनों में से कोई हार मानने को तैयार नहीं था और लगातार एक-दूसरे के फिनिशर्स पर किकआउट कर रहे थे। अंत में इस धमाकेदार मुकाबले में अंडरटेकर ने अपनी WrestleMania स्ट्रीक को 20-0 तक पहुंचाया। वहीं मैच के बाद माइकल्स, अंडरटेकर और ट्रिपल एच का एक-दूसरे को गले लगाना WWE इतिहास के सबसे आइकॉनिक मोमेंट्स में से एक भी बना।
Edited by Aakanksha