WWE में वर्तमान समय में रेसलमेनिया 38 (WrestleMania 38) के लिए बिल्ड-अप जारी है। चूंकि, WWE का सबसे बड़ा इवेंट WrestleMania होता है इसलिए कंपनी हर साल इस इवेंट से पहले कई बड़े फिउड्स शुरू कराती है जिनकी वजह से इस इवेंट में कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिलते हैं। वर्तमान समय में भी कंपनी में रोमन रेंस (Roman Reigns) vs ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और ऐज (Edge) vs एजे स्टाइल्स (Aj Styles) जैसे कई बड़े फिउड्स जारी है।ऐसा लग रहा है कि WrestleMania 38 में कुछ बड़े फिउड्स का समापन हो जाएगा और कुछ बड़े फिउड्स इस इवेंट के बाद भी जारी रह सकते हैं। बता दें, अभी भी कई ऐसे बड़े फिउड्स जो WWE में होना बाकी हैं और फैंस इन फिउड्स के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 बड़े फिउड्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि फैंस WWE में देखना चाहते हैं।4- फैंस WWE में रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक के बीच फिउड देखना चाहते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE में रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक की पिता-पुत्र की जोड़ी को काम करते हुए लंबा समय बीत चुका है और ये दोनों सुपरस्टार्स SmackDown टैग टीम चैंपियंस बनने में भी कामयाब रहे थे। बता दें, कुछ महीने पहले रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक की टीम के कई बार टूटने के संकेत दिए गए थे और ऐसा लगा था कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फिउड देखने को मिल सकता है।चूंकि, ये दोनों पिता-पुत्र की जोड़ी हैं इसलिए फैंस भी इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फिउड देखना चाहते हैं। हालांकि, फिलहाल इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फिउड शुरू होने की कोई संभावना नहीं लग रही है। यह देखना रोचक होगा कि WWE रे मिस्टीरियो के रिटायर होने से पहले उनका डॉमिनिक के साथ फिउड कराती है या फिर रे मिस्टीरियो, डॉमिनिक के साथ टीम के रूप में काम करते हुए रिटायर होने वाले हैं।3- WWE सुपरस्टार्स रैंडी ऑर्टन और रिडल के बीच फिउड View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार्स रैंडी ऑर्टन & रिडल टीम बनाने के बाद से ही सबसे लोकप्रिय टैग टीम्स में से एक बन गए थे। Raw टैग टीम चैंपियनशिप हारने के साथ-साथ कई मैचों में मिली हार के बाद ऐसा लग रहा था कि रैंडी ऑर्टन & रिडल अलग होने वाले हैं और इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania 38 में मैच देखने को मिल सकता है।हालांकि, इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में रैंडी ऑर्टन & रिडल एक बार फिर Raw टैग टीम चैंपियंस बनने में कामयाब रहे। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि फिलहाल के लिए कंपनी ने इन दोनों सुपरस्टार्स को अलग करने का प्लान ड्रॉप कर दिया है। हालांकि, एक दिन इन दोनों सुपरस्टार्स की टीम टूटना तय है जिसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फिउड देखने को मिल सकता है।2- WWE सुपरस्टार्स बैकी लिंच vs रोंडा राउजी का फिउडWWE@WWE"The biggest match in anybody's minds in the last decade is @BeckyLynchWWE vs. @RondaRousey!"#WWERaw9:26 AM · Feb 1, 20224316634"The biggest match in anybody's minds in the last decade is @BeckyLynchWWE vs. @RondaRousey!"#WWERaw https://t.co/cxGxzlqxW2WWE में बैकी लिंच vs रोंडा राउजी का सिंगल्स मैच आज तक देखने को नहीं मिल पाया है। यही कारण है कि फैंस इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फिउड शुरू होते हुए देखना चाहते हैं। इस साल रोंडा राउजी के Royal Rumble 2022 विजेता बनने के बाद ऐसा लगा था कि वो Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच को WrestleMania 38 में मैच के लिए चैलेंज कर सकती हैं।हालांकि, रोंडा राउजी ने WrestleMania 38 के लिए बैकी के बजाए SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर को अपना प्रतिद्वंदी चुना था। ऐसा लग रहा है कि WWE रोंडा राउजी vs बैकी लिंच का मैच WrestleMania 39 में कराना चाहती है और अगर ऐसा है तो इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फिउड देखने के लिए अभी लंबा इंतजार करना होगा।1- WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस vs ड्रू मैकइंटायर का फिउड View this post on Instagram Instagram PostWWE फैंस काफी समय से यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच फिउड होते हुए देखना चाहते हैं और मैकइंटायर को SmackDown का हिस्सा भी शायद इसलिए बनाया गया था ताकि उनका रोमन रेंस के साथ फिउड कराया जा सके। हालांकि, अभी तक इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फिउड देखने को नहीं मिल पाया है।बता दें, रोमन रेंस वर्तमान समय में ब्रॉक लैसनर के साथ फिउड में हैं और ड्रू मैकइंटायर का फिउड हैप्पी कॉर्बिन से चल रहा है। ऐसा लग रहा है कि ये दोनों ही फिउड्स WrestleMania 38 में समाप्त हो जाएंगे। संभव है कि इसके बाद SmackDown में रोमन रेंस vs ड्रू मैकइंटायर का फिउड शुरू किया जा सकता है।