4 बड़े मैच जो WWE Crown Jewel 2022 को यादगार बनाने में मदद कर सकते हैं

Ujjaval
WWE Crown Jewel 2022 इवेंट बहुत ही बढ़िया रह सकता है
WWE Crown Jewel 2022 इवेंट बहुत ही बढ़िया रह सकता है

Crown Jewel 2022: WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) 2022 का मैच कार्ड बहुत ही शानदार नज़र आ रहा है। आपको बता दें कि इस इवेंट के लिए अभी तक 7 मैचों का ऐलान देखने को मिला है। WWE ने हर तरह से अपने इस शो को हाइप करने की कोशिश की है।

कई बड़े सुपरस्टार्स शो में मैच लड़ते हुए दिखाई देंगे। कुछ मैच बहुत ही धमाकेदार रह सकते हैं वहीं कुछ मुकाबले फैंस को थोड़ा निराश भी कर सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 मैचों के बारे में बात करने वाले हैं जो Crown Jewel 2022 को यादगार और धमाकेदार बनाने में मदद कर सकते हैं।

4- WWE Crown Jewel में ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले

ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच मैच के लिए फैंस बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं। दोनों के बीच आखिरी मुकाबला Royal Rumble में देखने को मिला था और यह मैच फैंस की उम्मीदों के अनुसार नहीं था। इसी कारण सभी थोड़े निराश थे लेकिन WWE ने दोनों को आमने-सामने लाकर अच्छा निर्णय लिया है।

अब इस मैच में किसी की इंटरफेरेंस नहीं होगी। दोनों सुपरस्टार्स अपने तगड़े मूव्स का उपयोग करके शो को देखने लायक बनाने की पूरी कोशिश करेंगे। यह मैच आसानी से शो का सबसे खतरनाक और यादगार मुकाबला बन सकता है। दोनों सुपरस्टार्स में इस मैच को अच्छा बनाने के गुण हैं।

3- बियांका ब्लेयर vs बेली

BREAKING: @BiancaBelairWWE will defend the #WWERaw Women's Championship against @itsBayleyWWE at #WWECrownJewel in a Last Woman Standing Match! https://t.co/rbnka5hK7R

बियांका ब्लेयर और बेली के बीच Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलेगा। दोनों के बीच यह मुकाबला लास्ट विमेन स्टैंडिंग रहेगा। अंत में सर्वाइव करने वाली स्टार की जीत होगी। सऊदी अरब में विमेंस सुपरस्टार्स के मैच उतने खास नहीं रहते हैं और फैंस को वहां हुए ज्यादा मैच याद भी नहीं होंगे।

बियांका ब्लेयर और बेली के बीच इस मैच को WWE पर्याप्त समय दे सकता है। दोनों ही सुपरस्टार्स जबरदस्त रेसलर्स हैं और उन्होंने पहले भी धमाकेदार मैच दिए हैं। इसी कारण लग रहा है कि उनके बीच Raw विमेंस टाइटल के लिए होने वाला यह मुकाबला भी बहुत ही रोचक साबित होने वाला है।

2- ओमोस vs ब्रॉन स्ट्रोमैन

How can you call yourself a smart wrestling fan and fail to understand why Omos Vs Braun Strowman would be a draw. https://t.co/SKzvXqXFom

ओमोस vs ब्रॉन स्ट्रोमैन असल में फैंस के लिए एक ड्रीम मैच की तरह था। कुछ समय पहले ब्रॉन ने वापसी की थी और इसके बाद से ओमोस के खिलाफ उनके मुकाबले के कयास लगाए जा रहे थे। WWE ने दोनों जायंट सुपरस्टार्स को Crown Jewel जैसे बड़े इवेंट में आमने-सामने लाने का निर्णय लिया है।

इस मैच में दोनों ही एक-दूसरे के खिलाफ डॉमिनेट कर सकते हैं और मैच में कई ताकतवर मूव्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह मैच रेसलिंग के हिसाब से भले ही अच्छा नहीं रहे लेकिन इसे अपने खतरनाक मूव्स और स्पॉट्स के लिए फैंस द्वारा सालों तक याद किया जाने वाला है।

1- रोमन रेंस vs लोगन पॉल

Are You With Roman Reigns Or Logan Paul. https://t.co/zR7z0XHclA

रोमन रेंस और लोगन पॉल के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेगा। लोगन का यह WWE की रिंग में तीसरा ही मैच होने वाला है और उन्हें WWE के मेगास्टार के साथ काम करने का मौका मिल रहा है और यह सही मायने में बहुत ही बड़ी चीज़ है।

फैंस इन दोनों सुपरस्टार्स को आमने-सामने देखने के लिए उत्साहित हैं। लोगन कुछ तगड़े मूव्स इस मैच में इस्तेमाल कर सकते हैं। दूसरी ओर रोमन रेंस अच्छी स्टोरीटेलिंग और मूव्स के लिए मुख्य रूप से फेमस हैं। दोनों अपने कॉम्बिनेशन द्वारा मुकाबले को यादगार और मनोरंजक बना सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment