4 बड़े मैच जो WWE SummerSlam 2022 में रेसलिंग के हिसाब से सबसे जबरदस्त रह सकते हैं

Ujjaval
WWE SummerSlam में बड़े मैच होने वाले हैं
WWE SummerSlam में बड़े मैच होने वाले हैं

SummerSlam: WWE SummerSlam 2022 इवेंट काफी जबरदस्त साबित हो सकता है। WWE ने इस शो के लिए ढेरों बढ़िया मैच तय कर दिए हैं और इसी वजह से हर कोई मैचों के लिए उत्साहित नजर आ रहा है। अभी तक WWE ने 8 मैचों का ऐलान किया है और आगे जाकर कुछ अन्य मैच भी तय हो सकते हैं।

SummerSlam इतिहास में कई धमाकेदार मैच देखने को मिले हैं जो आज भी फैंस याद रखते हैं। इस साल भी बड़े इवेंट में कुछ ऐसे मुकाबले हो सकते हैं, जिन्हें सालों तक याद रखा जाएगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम SummerSlam 2022 में होने वाले 4 मैचों के बारे में बात करेंगे जो सबसे अच्छे रह सकते हैं।

4- WWE SummerSlam में बियांका ब्लेयर vs बैकी लिंच (Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच)

बियांका ब्लेयर और बैकी लिंच के बीच बड़ा इतिहास रहा है। दोनों की दुश्मनी पिछले साल इसी शो से शुरू हुई थी और इसका अंत भी यही देखने को मिलेगा। ब्लेयर और लिंच के बीच Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलेगा। दोनों ही सुपरस्टार्स लगातार अच्छे मैच देने के लिए जानी जाती हैं।

उनके पिछले कुछ मैच धमाकेदार रह चुके हैं। इस इवेंट में अगर उन्हें पर्याप्त समय दिया गया तो वो मिलकर जरूर मुकाबलों को देखने लायक बना सकती हैं। SummerSlam में विमेंस डिवीजन के दो मैच देखने को मिल रहे हैं और उसमें से यह जरूर ज्यादा बेहतर साबित हो सकता है।

3- रिडल vs सैथ रॉलिंस

रिडल और सैथ रॉलिंस के बीच कुछ हफ्तों पहले ही दुश्मनी शुरू हुई थी। दोनों ही सुपरस्टार्स ने मिलकर अपने प्रदर्शन द्वारा फैंस का दिल जीता है। उन्हें सिंगल्स मैच में आमने-सामने देखना खास रहेगा। सैथ रॉलिंस हमेशा ही बड़े इवेंट्स में धमाकेदार मैच देने के लिए जाने जाते हैं।

दूसरी ओर रिडल के पास बढ़िया रेसलिंग स्किल्स है और वो मैचों को अपने प्रदर्शन से रोचक बनने की कोशिश करते हैं। पिछले साल भी सैथ ने इसी इवेंट में एक जबरदस्त सिंगल्स मैच दिया था। इस साल भी वो कुछ ऐसा ही कर सकते हैं। दोनों का यह मुकाबला पूरे इवेंट में सबसे बेहतरीन रह सकता है।

2- द उसोज़ vs स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स (अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

द उसोज़ और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच होगा। दोनों टीमों के बीच Money in the Bank 2022 में हुआ टाइटल मैच धमाकेदार रहा था लेकिन अंत ने निराश कर दिया था। उन्हें एक बार फिर इसी तरह का प्रदर्शन करने की जरूरत है। इस बार जैफ जैरेट स्पेशल गेस्ट रेफरी रहेंगे।

इसी वजह से ज्यादा फैंस की निगाहें मैच पर बनी रहेगी। इस मैच का नतीजा किसी भी ओर जाए लेकिन सभी से शानदार एक्शन की उम्मीद में होंगे। स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और द उसोज़ को अगर पर्याप्त समय मिल गया तो फिर वो इसे साल का सबसे जबरदस्त टैग टीम मैच भी बना सकते हैं।

1- रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर (अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच)

रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के मैच अमूमन छोटे रहते हैं लेकिन यह मैच जरूर बेहतर साबित हो सकता है। लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच लंबे रहते हैं क्योंकि कोई भी सुपरस्टार जल्दी हार नहीं मानता है। यह अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल मैच भी काफी शानदार साबित हो सकता है।

इस मैच में दोनों सुपरस्टार्स को अगर ज्यादा समय मिला तो वो सभी को खुश कर सकते हैं। रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच कई मैच हुए हैं लेकिन यह उनमें से सबसे अच्छा रह सकता है। रोमन और ब्रॉक यहां चैंपियनशिप पर कब्जा जमाने की कोशिश में फैंस को अपने तगड़े मूव्स से प्रभावित कर सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।