WWE Crown Jewel: WWE फैंस को क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) 2022 में एक दमदार शो देखने को मिला है। इस शो के दौरान कई एक्शन पैक्ड मैच बुक किए गए थे। Crown Jewel में WWE ने मैचों को लेकर अच्छी बुकिंग की है, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। इस शो के मेन इवेंट में रोमन रेंस का सामना लोगन पॉल के खिलाफ हुआ था। रेंस ने लोगन को हराकर अपना टाइटल डिफेंड किया। इसके अलावा बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर के बीच भी एक रोमांचक मैच देखने को मिला। इसलिए आइए जानते हैं 4 सवालों के बारे में जो फैंस के मन में Crown Jewel के बाद उठ रहे हैं। 4- क्या बॉबी लैश्ले WWE में इस समय ब्रॉक लैसनर से बड़े स्टार हैं?Dirty Turnbuckle@DirtyTurnbuckleReturn of the Brock#WWE #BrockLesner @HeymanHustle @PNNewsJR51Return of the Brock#WWE #BrockLesner @HeymanHustle @PNNewsJR https://t.co/uqMsV6VXMDCrown Jewel इवेंट में दूसरी बार बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर का आमना-सामना हुआ था। इस मैच को लेकर फैंस की बहुत ज्यादा उम्मीदें थी और ये मैच लगभग उन उम्मीदों पर खरा उतरा है। हालांकि, इस मैच के रिजल्ट को लेकर अब कई सवाल उठ रहे हैं।इस मैच के अंत में ब्रॉक लैसनर ने भले ही जीत हासिल कर ली हो, लेकिन वो क्लीन तरीके से नहीं जीत पाए हैं। मैच हारने के बाद बॉबी लैश्ले ने उनपर अटैक कर दिया था और सबमिशन मूव में लॉक कर दिया था। ऐसे में साफ है कि WWE इस समय बॉबी लैश्ले को एक बड़े स्टार के रूप में दिखाने की कोशिश कर रहा है।3- क्या ब्रे वायट और एलेक्सा ब्लिस एक बार फिर से साथ में आ रहे हैं?Blisstastic (A.J.)@FanIntyreJust hit 1000 followers! Thank you all so much! #AlexaBliss #1000followers28317Just hit 1000 followers! Thank you all so much! #AlexaBliss #1000followers https://t.co/oz7ZlBGnGhहाल ही में ब्रे वायट ने WWE में वापसी की है। उनके रिटर्न को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं, लेकिन अभी तक उनकी स्टोरीलाइन किसी भी स्टार के साथ शुरू नहीं हुई है। हालांकि, WWE लगातार उन्हें लेकर संकेत दे रहा है।Crown Jewel इवेंट में एलेक्सा ब्लिस के एक बैकस्टेज सैगमेंट के दौरान ब्रे वायट का साइन स्क्रीन पर नज़र आ रहा था। इसके अलावा उनके मैच के दौरान भी माइकल कोल ने कई बार उनके और ब्रे वायट के बीच पार्टनरशिप को लेकर भी बात कही थी। ऐसे में WWE ब्लिस और ब्रे को एक बार फिर साथ ला सकता है।2- क्या ओमोस का पुश WWE ने रोक दिया है?WWE India@WWEIndia#BraunStrowman has defeated #Omos at #WWECrownJewel!11613#BraunStrowman has defeated #Omos at #WWECrownJewel! https://t.co/PEbsBFpo97Crown Jewel में ओमोस का सामना ब्रॉन स्ट्रोमैन से हुआ था। इस मैच में फैंस दोनों ही जायंट्स को रिंग में देखने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित थे। इस मैच में पूरे समय ओमोस ने अपना दबदबा बनाया हुआ था। हालांकि, मैच के अंत में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।इस मैच में हार के बाद अब उनके पुश को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। ओमोस काफी समय से लाइव टीवी से दूर थे, जिस वजह से उनके फ्यूचर पुश को लेकर भी सवाल उठ रहे थे। इस मैच में हार के बाद साफ हो गया है कि WWE अब उन्हें जल्दी कोई भी पुश देने वाला नहीं है। 1- रोमन रेंस की स्टोरीलाइन किसके साथ शुरू होगी?Logan Paul@LoganPaula moment1595696854a moment https://t.co/ykrnlXl7TCCrown Jewel के मेन इवेंट में रोमन रेंस का सामना लोगन पॉल से हुआ था। इस मैच में लोगन पॉल ने अपने इन-रिंग वर्क से सभी को प्रभावित किया है। कई दिग्गज उनके इन-रिंग वर्क की तारीफ कर रहे हैं। हालांकि, अब इस स्टोरीलाइन के खत्म होने के बाद रोमन रेंस के फ्यूचर को लेकर सवाल उठ रहे हैं।खबरों की मानें तो WWE WrestleMania सीजन में उनके और द रॉक के बीच स्टोरीलाइन शुरू करना चाहता है। ऐसे में अभी के लिए रोमन रेंस का अगला विरोधी कौन होगा, यह देखना दिलचस्प रहेगा। रोमन रेंस अभी भी कंपनी के टॉप स्टार बने हुए हैं और हर कोई उनके साथ काम करना पसंद करेगा। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।