4 बड़ी शर्तें जो Brock Lesnar और Bobby Lashley के मैच में WWE को जोड़नी चाहिए

Ujjaval
WWE Crown Jewel में ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले का मैच हो सकता है
WWE Crown Jewel में ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले का मैच हो सकता है

Brock Lesnar and Bobby Lashley: WWE का अगला इवेंट क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) रहने वाला है और इसका आयोजन सऊदी अरब में किया जाएगा। इस इवेंट में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के बीच मैच देखने को मिल सकता है। इस मैच का अभी तक आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं हुआ है।

दोनों के बीच जल्द ही सिंगल्स मैच तय किया जा सकता है। उनके बीच पिछला मैच साधारण था और WWE इसे भी एक नॉर्मल सिंगल्स मैच नहीं बनाना चाहेगा। इस मैच में कुछ शर्तें (स्टीप्यूलेशन) जोड़ी जा सकती हैं। इस आर्टिकल में हम 4 शर्तों के बारे में बात करेंगे जिन्हें ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के मैच में जोड़नी चाहिए।

4- WWE Crown Jewel में स्टील केज मैच

ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले दोनों ही काफी तगड़े सुपरस्टार्स हैं। वो अपनी ताकत के लिए जाने जाते हैं और अगर वो आमने-सामने आए तो उन्हें अलग करना मुश्किल रहेगा। इसी कारण उन्हें एक केज में बंद करना शानदार चीज़ रहेगी। वो यहां पर एक-दूसरे से बदला ले सकते हैं।

दोनों स्टार्स मैच के दौरान केज का सही तरह से उपयोग कर सकते हैं और अपने विरोधियों पर हमला करने के लिए इसे हथियार की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले एक सिंगल्स मैच नहीं बल्कि स्टील केज मैच डिजर्व करते हैं। वो मिलकर जरूर ही मैच को चर्चा का विषय बना सकते हैं।

3- नो DQ मैच

बॉबी लैश्ले खुद पर हुए हमले का बदला लेना चाहेंगे वहीं ब्रॉक ने अपनी हार का बदला लेने के लिए ही ऑल माइटी पर हमला किया। ऐसे में अगर उनके बीच सिंगल्स मैच बुक किया गया तो मुकाबले पर ध्यान देने के बजाय वोएक-दूसरे की हालत खराब करने पर ध्यान दे सकते हैं।

इससे मैच का अंत DQ द्वारा हो सकता है और अगर ऐसा हुआ तो फैंस जरूर थोड़े निराश होंगे। इसी वजह से WWE को इस मैच में एक बड़ी शर्त को जोड़ना चाहिए। WWE दोनों के बीच एक नो DQ मैच बुक कर सकता है। इससे वो मैच में एक-दूसरे पर स्टील चेयर समेत अन्य हथियार भी उपयोग कर पाएंगे।

3- फॉल्स काउंट एनिवेयर मैच

WWE बहुत कम मौकों पर फॉल्स काउंट एनिवेयर मैच बुक करता है। WWE सिर्फ उन्हीं मैचों में यह शर्त जोड़ता है, जिनमें विरोधी एक-दूसरे के बड़े दुश्मन बन जाते हैं और एक-दूसरे की बुरी हालत करने की कोशिश करते हैं। ब्रॉक और बॉबी के मन में एक-दूसरे के लिए काफी गुस्सा भरा हुआ होगा।

WWE इस चीज़ को ध्यान में रहते हुए मैच में फॉल्स काउंट एनिवेयर शर्त जोड़ सकता है। इस मैच में दोनों स्टार्स पूरे एरीना का उपयोग कर सकते हैं। साथ ही वो मैच में अलग-अलग हथियार इस्तेमाल कर पाएंगे और उन्हें रिंग में 10 काउंट से पहले आने की भी जरूरत नहीं रहेगी। यह एक बढ़िया शर्त होगी।

1- सबमिशन मैच

ब्रॉक लैसनर अमूमन अपने विरोधियों पर सबमिशन मूव कम मौकों पर उपयोग करते हैं। वो इसे जरूरत आने पर ही इस्तेमाल करते हैं और उन्होंने Raw में बॉबी पर हमला करने के लिए अपने सबमिशन मूव किमुरा लॉक का उपयोग किया। WWE ने यहां से बहुत बड़े संकेत दिए हैं।

आपको बता दें कि बॉबी लैश्ले का मुख्य मूव हर्ट लॉक है। ब्रॉक और बॉबी मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट भी रहे हैं। इसी वजह से WWE उनके इतिहास को स्टोरीलाइन में लाकर हुए दोनों के बीच सबमिशन मैच बुक कर सकता है। इस मैच में दोनों एक-दूसरे पर अपने सबमिशन को लगाकर बुरी हालत करने की कोशिश कर सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now