4 बड़े सुपरस्टार्स के WWE ड्राफ्ट में शामिल न होने के संभावित कारण

जानिए इस लिस्ट में किन-किन सुपरस्टार्स का नाम शामिल है।
जानिए इस लिस्ट में किन-किन सुपरस्टार्स का नाम शामिल है।

WWE ड्राफ्ट 2020 के समापन के बाद अब समय आ गया है कि हम इस ड्राफ्ट से जुड़ी तमाम चीजों पर नज़र डालें।पिछले हफ्ते स्मैकडाउन के एपिसोड से WWE ड्राफ्ट की शुरूआत हुई थी और इस हफ्ते हुए रॉ के एपिसोड के साथ इसका अंत हो गया। इस ड्राफ्ट में कुल 84 सुपरस्टार्स को 12 राउंड में चुना गया है।

ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स की हाइट (155cm से 221cm ): ब्रॉक लैसनर, ड्रू मैकइंटायर और जॉन सीना समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने लंबे हैं ?

ड्राफ्ट में कई चौंकाने वाली चीजें देखने को मिली। WWE ने उन सुपरस्टार्स के ब्रांड बदले जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। इसके अलावा कुछ ऐसे सुपरस्टार्स ऐसे भी जिन्हें इस ड्राफ्ट में शामिल तक नहीं किया गया।

कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी थे जिन्हें इस ड्राफ्ट में शामिल नहीं किया गया। कई सुपरस्टार्स संभावित रूप से चोट के चलते इस ड्राफ्ट में शामिल नहीं किए गए को कुछ निजी कारणों से। इस आर्टिकल में हम उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें इस ड्राफ्ट में शामिल नहीं किया गया, साथ ही हम उस संभावित वजह के बारे में चर्चा करेंगे जिसके चलते वह इस ड्राफ्ट में शामिल नहीं हो पाए।

4. WWE सुपरस्टार सोन्या डेविल

सोन्या डेविल WWE की प्रतिभाशाली सुपरस्टार्स में से एक है। समरस्लैम पीपीवी में मैंडी रोज के खिलाफ हार के बाद उन्हें स्टोरीलाइन के तहत कंपनी छोड़कर जाना पड़ा जिसके बाद अभी तक उनकी वापसी नहीं हो पाई है। मैंडी के खिलाफ मुकाबले की शर्त यह थी कि जो भी सुपरस्टार इस मैच में हारेगा उसे कंपनी छोड़नी पड़ेगी।

इसके बाद सोन्या डेविल WWE से दूर हैं। संभव है कि WWE से बाहर होने के चलते उन्हें ड्राफ्ट में शामिल नहीं किया गया। ड्राफ्ट में शामिल होने के लिए WWE को पहले उनकी वापसी करानी पड़ती जिसके लिए शायद कंपनी के पास कोई प्लान नहीं था।

ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स के वजन (70 से 174 किलो तक): रोमन रेंस, बिग शो, ब्रॉन स्ट्रोमैन समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने किलो के हैं ?

3. इवार

पूर्व टैग टीम चैंपियन इवार चोट के चलते रिंग से बाहर हैं जिसके कारण काफी हद तक संभव है कि उन्हें इस बार WWE ड्राफ्ट में शामिल नहीं किया गया है।

गर्दन में चोट के चलते इवार WWE रिंग में नज़र नहीं आ रहे हैं। फिलहाल उनकी रिंग वापसी की कोई अपडेट सामने नहीं आई है। WWE में वाइकिंग रेडर्स टैग टीम का हिस्सा हैं।

2. जिमी उसो

जे उसो के भाई जिमी उसो चोट के चलते रिंग से बाहर हैं। रेसलमेनिया 36 में ट्रिपल थ्रेट लैडर मैच के दौरान जिमी उसो को चोट लगी थी जिसके बाद उनके 6 से 9 महीने तक रिंग से बाहर होने की जानकारी सामने आई थी।

एक इंटरव्यू में जे उसो ने अपने भाई जिमी को लेकर कहा कि वह अभी रिहैबिलिटेशन प्रोसेस से गुजर रहे हैं और अगले साल जनवरी या फरवरी तक उन्हें रिंग में वापस आने की अनुमति मिल पाएगी। यह कहना गलत नहीं होगा कि चोट के चलते उन्हें इस बार ड्राफ्ट में शामिल नहीं किया गया।

1. बैकी लिंच

कुछ समय पहले WWE सुपरस्टार बैकी लिंच ने अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से WWE से ब्रेक ले लिया था। बैकी लिंच समय समय पर सोशल मीडिया पर खुद से जुड़ी अपेडट देती रहती हैं।

यह कहना गलत नहीं होगा कि प्रेग्नेंसी के चलते ही बैकी लिंच WWE ड्राफ्ट में शामिल नहीं हुईं। पूर्व WWE रॉ विमेंस चैंपियन कंपनी की टॉप विमेंस सुपरस्टार हैं और फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by Ankit Kumar
App download animated image Get the free App now