WWE ड्राफ्ट 2020 के समापन के बाद अब समय आ गया है कि हम इस ड्राफ्ट से जुड़ी तमाम चीजों पर नज़र डालें।पिछले हफ्ते स्मैकडाउन के एपिसोड से WWE ड्राफ्ट की शुरूआत हुई थी और इस हफ्ते हुए रॉ के एपिसोड के साथ इसका अंत हो गया। इस ड्राफ्ट में कुल 84 सुपरस्टार्स को 12 राउंड में चुना गया है।ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स की हाइट (155cm से 221cm ): ब्रॉक लैसनर, ड्रू मैकइंटायर और जॉन सीना समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने लंबे हैं ?ड्राफ्ट में कई चौंकाने वाली चीजें देखने को मिली। WWE ने उन सुपरस्टार्स के ब्रांड बदले जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। इसके अलावा कुछ ऐसे सुपरस्टार्स ऐसे भी जिन्हें इस ड्राफ्ट में शामिल तक नहीं किया गया।कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी थे जिन्हें इस ड्राफ्ट में शामिल नहीं किया गया। कई सुपरस्टार्स संभावित रूप से चोट के चलते इस ड्राफ्ट में शामिल नहीं किए गए को कुछ निजी कारणों से। इस आर्टिकल में हम उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें इस ड्राफ्ट में शामिल नहीं किया गया, साथ ही हम उस संभावित वजह के बारे में चर्चा करेंगे जिसके चलते वह इस ड्राफ्ट में शामिल नहीं हो पाए।4. WWE सुपरस्टार सोन्या डेविल View this post on Instagram Baby why u so complicated. 😈 A post shared by Daria Berenato 🌈 (@sonyadevillewwe) on Aug 10, 2020 at 11:00am PDTसोन्या डेविल WWE की प्रतिभाशाली सुपरस्टार्स में से एक है। समरस्लैम पीपीवी में मैंडी रोज के खिलाफ हार के बाद उन्हें स्टोरीलाइन के तहत कंपनी छोड़कर जाना पड़ा जिसके बाद अभी तक उनकी वापसी नहीं हो पाई है। मैंडी के खिलाफ मुकाबले की शर्त यह थी कि जो भी सुपरस्टार इस मैच में हारेगा उसे कंपनी छोड़नी पड़ेगी।इसके बाद सोन्या डेविल WWE से दूर हैं। संभव है कि WWE से बाहर होने के चलते उन्हें ड्राफ्ट में शामिल नहीं किया गया। ड्राफ्ट में शामिल होने के लिए WWE को पहले उनकी वापसी करानी पड़ती जिसके लिए शायद कंपनी के पास कोई प्लान नहीं था। View this post on Instagram Hi my name is Sonya Deville, my hobbies include working out, driving fast, and punching Mandy’s in the face. And I’m really good at all three. 😊🖤 #SmackDown A post shared by Daria Berenato 🌈 (@sonyadevillewwe) on Jul 31, 2020 at 4:23am PDTये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स के वजन (70 से 174 किलो तक): रोमन रेंस, बिग शो, ब्रॉन स्ट्रोमैन समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने किलो के हैं ?