मनी इन द बैंक (Money in the Bank) पीपीवी अब कुछ घंटे दूर है। इस इवेंट के लिए WWE ने कई बड़े मैचों का ऐलान कर दिया है। पीपीवी में सभी फैंस का मुख्य ध्यान Money in the Bank लैडर मैचों पर होगा। मेंस और विमेंस डिवीजन के अलग-अलग लैडर मैच देखने को मिलेंगे। जो सुपरस्टार लैडर पर चढ़कर ब्रीफकेस निकाल लेगा, उसे जीत मिलेगी।Happy 37th birthday to the true GOAT known as Sami Zayn. Have a great one Sami, you incredible human being ❤ pic.twitter.com/0souxhyTtR— ᴘᴜɴᴋᴇʀ #FreePalestine (@PunkerSZN) July 12, 2021ये भी पढ़ें:- जॉन सीना ने रोमन रेंस समेत 7 सुपरस्टार्स को हराकर जीती थी WWE चैंपियनशिप, दिग्गज हुआ था बुरी तरह लहूलुहानइस मैच के विजेता के पास अपनी मर्जी के अनुसार चैंपियनशिप मैच पाने का मौका रहता है। इस समय WWE में कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो इस धमाकेदार पीपीवी का हिस्सा नहीं है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 बड़े रेसलर्स के बारे में चर्चा करेंगे जो Money in the Bank का हिस्सा नहीं है।4- WWE सुपरस्टार सैमी जेन Money in the Bank का हिस्सा नहीं हैThere's a conspiracy against this man 😤All the same, try and enjoy your birthday @SamiZayn... pic.twitter.com/jNecfbng45— WWE on BT Sport (@btsportwwe) July 12, 2021सैमी जेन ने Money in the Bank लैडर मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया हुआ है। जेन को WWE द्वारा इस साल मौका नहीं दिया गया। इसके पहले वो 2016 और 2017 में Money in the Bank लैडर मैच का हिस्सा रह चुके हैं। इस सुपरस्टार ने फैंस को दोनों मुकाबलों में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था। वो क्वालीफायर मैच का हिस्सा भी थे लेकिन केविन ओवेंस द्वारा उन्हें हार मिली।ये भी पढ़ें:- WWE Money in the Bank 2021 प्रीव्यू: रोमन रेंस का होगा दिग्गज से मुकाबला, फैंस को मिलेंगे नए चैंपियंस?सैमी जेन के पास शानदार हाई-फ्लाइंग मूव्स है और वो इसका हिस्सा बनकर सभी को खुश कर सकते थे। वो इस मैच का हिस्सा बनकर लैडर का सही तरह से उपयोग कर सकते थे। सैमी जेन हमेशा ही अच्छे मैच देने के लिए जाने जाते हैं। वो इस मैच को भी रोचक बना सकते थे लेकिन उन्हें चांस नहीं मिला। वो 2021 के Money in the Bank लैडर मैच का हिस्सा नहीं है।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!