4 बड़े सुपरस्टार्स जिन्हें WWE में अपने इन खतरनाक मूव्स को जल्द से जल्द वापस लेकर आना चाहिए

Ujjaval
कुछ स्टार्स को अपने पुराने मूव्स वापस लाने चाहिए (Photo: WWE.com)
कुछ स्टार्स को अपने पुराने मूव्स वापस लाने चाहिए (Photo: WWE.com)

Stars Should Bring Back Dangerous Moves: WWE में पिछले कुछ सालों में रेसलिंग का स्तर काफी ज्यादा बढ़ गया है। हर साल कई सारे ऐसे मैच देखने को मिलते हैं, जो फैंस की यादों में हमेशा के लिए बस जाते हैं। कुछ सुपरस्टार्स हैं, जो अपनी स्किल्स और मूव्स सेट द्वारा फैंस का ध्यान खींचते हैं। इस समय WWE में कुछ स्टार्स हैं, जिन्होंने अपने मूव्स में कटौती की हुई है। इस आर्टिकल में हम 4 बड़े सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्हें अपने इन खतरनाक मूव्स को जल्द से जल्द वापस लाना चाहिए।

Ad

4- WWE दिग्गज सीएम पंक को पेप्सी प्लंज वापस लेकर आना चाहिए

Ad

सीएम पंक WWE में मौजूदा समय के सबसे अनुभवी सुपरस्टार्स में से एक हैं। वो रिंग में बेहद शानदार हैं और अलग-अलग तरह के मूव्स का उपयोग करते हैं। सीएम पंक का एक आइकॉनिक मूव है, जिसे उन्हें WWE में वापस लाना चाहिए। इसका नाम पेप्सी प्लंज है। असल में यह ट्रिपल एच के पेडिग्री फिनिशर का एक वर्जन है। इसमें वो टॉप रोप से सुपरस्टार पर पेडिग्री लगाते हैं। उन्होंने इस मूव को अपने हिसाब से अलग नाम दिया है। पंक अपना फिनिशर लगाने से पहले विरोधी को ज्यादा डैमेज देने के लिए पेप्सी प्लंज का उपयोग कर सकते हैं। इससे उनकी जीत के चांस बढ़ जाएंगे।

3- WWE चैंपियन कोडी रोड्स को स्ट्रैट जैकेट डीडीटी का उपयोग करना चाहिए

Ad

कोडी रोड्स मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन हैं और उनका रन अच्छा रहा है। WWE से 2016 में जाने के बाद रोड्स ने अपनी रेसलिंग स्किल्स पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया। अमेरिकन नाईटमेयर ने इसके बाद से कुछ नए मूव्स का उपयोग करना शुरू किया। पहले वो WWE में स्ट्रैट जैकेट डीडीटी मूव का उपयोग करते थे। यह काफी घातक मूव था, क्योंकि विरोधी का सिर सीधा जमीन से जोर से टकराता था। रोड्स WWE में अब इस मूव का उपयोग नहीं करते हैं लेकिन उन्हें अब इसे वापस लाना चाहिए। इसके द्वारा वो मैच में विरोधियों की और खतरनाक हालत खराब कर पाएंगे। रोड्स अपने मैचों को इस मूव द्वारा और ज्यादा रोचक बना पाएंगे।

2- WWE में एजे स्टाइल्स को स्पाइरल टेप मूव का उपयोग करना चाहिए

Ad

कोडी रोड्स की तरह ही एजे स्टाइल्स भी अपनी तगड़ी रेसलिंग स्किल्स और अलग-अलग मूव्स के लिए जाने जाते हैं। एजे ने 2016 में WWE में अपना डेब्यू किया था। इसके पहले वो सालों तक TNA और इंडिपेंडेंट प्रमोशन के लिए काम करते थे। इसी बीच स्टाइल्स का स्पाइरल टेप मूव काफी ज्यादा लोकप्रिय हुआ था। स्टाइल्स टॉप रोप से विरोधी पर स्प्लैश लगाते थे और पूरी तरह से स्पिन होते थे। इसी कारण यह मूव देखने में एकदम ही खास और आकर्षक लगता था। WWE में स्टाइल्स को अपने इस मूव को वापस लेकर जरूर आना चाहिए। यह उनके विरोधियों के लिए आसानी से एक घातक मूव के रूप में साबित हो सकता है और उन्हें बढ़त दिला सकता है।

1- WWE में केविन ओवेंस को अपना स्टीनलाइजर मूव वापस लाना चाहिए

Ad

केविन ओवेंस WWE में काफी सालों से काम कर रहे हैं। मेन रोस्टर पर वो अलग-अलग तरह के मूव्स का उपयोग करते हैं। फैंस को उनका पॉपअप पावरबॉम्ब और स्टनर काफी ज्यादा पसंद है। इन सभी चीजों के बावजूद मौजूदा समय में केविन एक ऐसे मूव का उपयोग नहीं करते हैं, जो फैंस को बेहद अच्छा लगता था। असल में हम स्टीनलाइजर की बात कर रहे हैं। ROH में अपने रन के दौरान केविन लगातार स्टीनलाइजर मूव का उपयोग करते थे। इसमें केविन विरोधी को पावरबॉम्ब की पोजिशन में उठाकर टर्नबकल में धकेल देते हैं। यह मूव ओवेंस को जरूर WWE में वापस लाना चाहिए। अपना फिनिशर लगाने से पहल वो इसे उपयोग कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications