4 बड़े सुपरस्टार्स जिन्हें WWE में हील John Cena को रिटायर करना चाहिए

Ujjaval
जॉन सीना का रिटायरमेंट मैच किस स्टार से होगा? (Photo: WWE.com)
जॉन सीना का रिटायरमेंट मैच किस स्टार से होगा? (Photo: WWE.com)

Stars Should Retire Heel John Cena: WWE में जॉन सीना (John Cena) का अभी रिटायरमेंट टूर चल रहा है। वो साल 2025 के अंत के साथ अपने ऐतिहासिक रेसलिंग करियर का अंत कर देंगे। सीना पहले टॉप बेबीफेस थे और इसी कारण उनके आखिरी मैच को लेकर अलग-अलग तरह के बेबीफेस और हील स्टार्स के नाम सामने आ रहे थे। अब सीना का हील टर्न हो गया है और इसी के चलते चीजें बदल चुकी हैं। इस आर्टिकल में हम 4 बड़े सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्हें WWE में हील जॉन सीना को रिटायर करना चाहिए।

Ad

4- WWE दिग्गज सीएम पंक को करना चाहिए जॉन सीना के करियर का अंत

Ad

जॉन सीना और सीएम पंक के बीच बहुत बड़ा इतिहास रहा है। दोनों बड़े दुश्मन रहे हैं और असल जीवन में वो अच्छे दोस्त हैं। 2025 का मेंस Elimination Chamber मैच जीतने के लिए जॉन सीना ने चीटिंग की। सीएम पंक पर सैथ रॉलिंस ने स्टॉम्प लगा दिया था। सीना को बड़ा स्टार होने के नाते पंक को रिकवर करने का समय देना चाहिए था। इन सभी चीजों के बावजूद सीनेशन लीडर ने पंक को STF में लॉक किया और जीत दर्ज की। Raw के हालिया एपिसोड में पंक इस चीज से बेहद गुस्सा थे और उन्होंने जॉन की जमकर बेइज्जती की। यहां से पंक ने सीना के खिलाफ मैच की नींव रख दी है। पंक, सीना को रिटायर करके बदला ले सकते हैं।

3- WWE में रोमन रेंस को मिलेगा जॉन सीना को रिटायर करने का मौका?

youtube-cover
Ad

रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच भी बड़ा इतिहास रहा है। उनके बीच मैच हुए हैं और हमेशा ही रोमन की जीत हुई है। जॉन अब हील बन चुके हैं, वहीं रोमन रेंस WWE के सबसे बड़े बेबीफेस स्टार्स में से एक हैं। इसी वजह से रेंस का जॉन से एक बार लड़ना जरूर बनता है। कोडी रोड्स और रोमन रेंस सबसे बड़े बेबीफेस हैं। अगर कोडी, जॉन को हराने में कामयाब नहीं होते हैं और चैंपियनशिप हार जाते हैं, तो फिर रोमन रेंस उनके सामने खड़े हो सकते हैं। बेबीफेस रोमन vs हील सीना का मैच आसानी से किसी भी स्टेडियम को भरने का दम रखता है। WWE अपने बिजनेस के हिसाब से निर्णय लेते हुए जॉन को रिटायर करने के लिए रोमन को बुक कर सकता है।

2- WWE आईसी चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर को जॉन सीना को रिटायर करना चाहिए

youtube-cover
Ad

ब्रॉन ब्रेकर के पास मौजूदा समय में आईसी चैंपियनशिप है और वो धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए नज़र आ रहे हैं। ब्रेकर को WWE अपना अगला टॉप स्टार मानकर चल रहा है। ब्रॉन मेन रोस्टर डेब्यू के बाद से हील के तौर पर ही काम करते हुए नज़र आ रहे थे। इन सभी चीजों के बावजूद फिन बैलर के साथ हालिया स्टोरी द्वारा उनका बेबीफेस टर्न टीज़ किया गया है। आने वाले कुछ हफ्तों में ब्रेकर पूरी तरह बेबीफेस बन सकते हैं। ब्रेकर ने जॉन से लड़ने और उन्हें रिटायर करने की इच्छा जताई हुई है। इसी कारण से WWE अपने फ्यूचर स्टार को आगे लाने और बड़ा पुश देने के लिए जॉन सीना को रिटायर करने के लिए बुक कर सकता है।

1- WWE चैंपियन कोडी रोड्स को जॉन सीना को रिटायर करने का मौका मिलेगा?

youtube-cover

कोडी रोड्स और जॉन सीना के रिश्ते अच्छे थे। सीना ने Elimination Chamber में हील टर्न लेकर रोड्स पर हमला किया और हील टर्न ले लिया। WrestleMania 41 में जॉन और रोड्स का मैच देखने मिलेगा। दोनों के इस मैच में सीना के जीत दर्ज करने और 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के चांस बहुत ज्यादा लग रहे हैं। सीना WrestleMania के बाद भी काम करेंगे। कोडी को WWE अगले जॉन सीना की तरह ट्रीटमेंट दे रहा है। ऐसे में रोड्स भले ही WrestleMania में हार जाए लेकिन वो सीना के आखिरी विरोधी हो सकते हैं। वो दिग्गज के खिलाफ लड़कर उन्हें हराते हुए चैंपियनशिप वापस जीत सकते हैं और रिटायर हो सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications